scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमराजनीतिउन्नाव पीड़िता के परिवार से मिलने लखनऊ से रवाना हुईं प्रियंका, योगी सरकार पर उठाए सवाल

उन्नाव पीड़िता के परिवार से मिलने लखनऊ से रवाना हुईं प्रियंका, योगी सरकार पर उठाए सवाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर पीड़िता को सुरक्षा न देने पर निशाना साधा है.

Text Size:

लखनऊ : दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही उन्नाव पीड़िता ने शुक्रवार रात को दम तोड़ दिया. इस बीच शनिवार सुबह पीड़ित परिवार से मिलने प्रियंका गांधी लखनऊ से उन्नाव रवाना हो गई हैं. उन्होंने ट्वीट करके योगी सरकार पर पीड़िता को सुरक्षा न देने पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा, ‘उन्नाव की पिछली घटना को ध्यान में रखते हुए सरकार को तत्काल पीड़िता को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? जिस अधिकारी ने उसका एफआईआर दर्ज करने से मना किया उस पर क्या कार्रवाई हुई? उप्र में रोज रोज महिलाओं पर जो अत्याचार हो रहा है, उसको रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है ?

कांग्रेस महासचिव व यूपी इंचार्ज प्रियंका गांधी ने महिलाओं की राजनीति में भागीदारी पर जोर देते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं राजनीति में आएं, पुरुषों से सत्ता छीने. महिला अपराधों पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए प्रियंका ने कहा कि औरतों को सशक्त बनना होगा और पुरुषों से सत्ता छीननी होगी. ताकि वे अपने खिलाफ होने वाले अपराधों को रोक सकें.

अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आई प्रियंका ने इस बात के संकेत भी दे दिए कि आगामी चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को अधिक मात्रा में चुनाव लड़ाने की रूपरेखा तैयार कर रही है. इस सिलसिले में शनिवार को प्रियंका गांधी यूपी महिला कांग्रेस की नेताओं के साथ बैठक भी करेंगी. प्रियंका ने शुक्रवार को पार्टी की विभिन्न समितियों, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. प्रियंका ने सबसे पहले रणनीति और योजना समिति के साथ बैठक की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसमें तय किया गया कि पार्टी महिलाओं के प्रति अपराध, किसानों की समस्याएं, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करेगी. कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने बताया कि इन बैठकों में आगामी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली ‘भारत बचाओ महारैली’ को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा की गई.

बीते शुक्रवार देर शाम मीडिया से बातचीत में प्रियंका ने उन्नाव मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों के मामले में यूपी देश में नम्बर एक पर पहुंच गया है. आखिर महिलाएं किस तरह सरकार पर विश्वास रखें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसे आपात स्थिति के तौर पर लेना चाहिए.


यह भी पढ़ें : भारत बचाओ रैली से पहले ऑडियो-वीडियो संदेश भेजेंगी प्रियंका गांधी, यूपी में तैयार होगा कंट्रोल रूम


प्रियंका ने कहा, ‘कांग्रेस पूरी तरह महिलाओं के लिए लड़ेगी. मैं तो कहती हूं कि समाज में महिलाओं को सत्ता मिलनी चाहिए. मैं अपनी बहनों से कहती हूं कि पुरुषों से सत्ता छीनिए. पंचायत, विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़िए. आपके हाथों में सत्ता आए, ताकि इस तरह के हादसे हों तो आप अपना भी बचाव कर पाएं.’ भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर से जुड़े बलात्कार मामले में सरकार ने अपराधियों की तब तक सुरक्षा की, जब तक उस पीड़िता का परिवार खत्म नहीं हो गया. उसके बाद सम्भल, मैनपुरी और अब फिर उन्नाव में गुरुवार को नया मामला हुआ है.

सीएम योगी के लिए प्रियंका का सुझाव

मीडिया से बातचीत के दौरान ही प्रियंका ने मुख्यमंत्री योगी को सुझाव दिया कि वह अपने दफ्तर में एक प्रकोष्ठ बनायें और हर जिला पुलिस अधीक्षक से कहा जाए कि अगर महिलाओं से संबंधित शिकायत आती है तो मुख्यमंत्री कार्यालय को उसकी सूचना दें और 24 घंटे के अंदर उसका मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को सुरक्षा दी जाए. प्रियंका ने कहा कि उन्नाव के ताजा मामले में चार महीने बाद अदालत के आदेश पर पीड़िता का मुकदमा दर्ज हुआ. सरकार को यह निर्णय लेना होगा कि वह महिलाओं के पक्ष में है या अपराधियों के. उन्होंने कहा कि निर्भया कांड के बाद कानून बहुत सख्त बन गया था. उसे पूरी तरह लागू करना होगा, मगर यहां तो पुलिस 4-4 महीने तक पीड़ित महिला की रिपोर्ट तक नहीं दर्ज करती.


यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने मैनपुरी में छात्रा की खुदकुशी मामले में योगी से तुरंत कार्रवाई की मांग की


किसानों के मुद्दों को भी उठाया

उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों का दाम नहीं मिल रहा है. मिर्जापुर से लेकर झांसी तक किसानों की जमीनें को जबरन लिया जा रहा है. किसान आत्महत्या कर रहा है. उसे ना खाद मिल रही है न पानी. इतना ही नहीं प्राकृतिक आपदा और सरकारी नीतियों की मार खाये अन्नदाताओं को बैंकों की नोटिस भेजी जा रही है. सरकार अपने अमीर दोस्तों का 5.5 लाख करोड़ रुपया माफ कर सकती है, लेकिन किसानों का एक पाई माफ नहीं करना चाहती है. सूट बूट की सरकार देश बेच रही है.

share & View comments