scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमराजनीतिप्रियंका गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- 'बनावटी पगड़ी पहनने से सरदार नहीं बनते'

प्रियंका गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘बनावटी पगड़ी पहनने से सरदार नहीं बनते’

पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.

Text Size:

नई दिल्लीः पंजाब में विधानसभा चुनाव के पहले प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पगड़ी पहनने से कोई सरदार नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि पंजाब पंजाबियों का है.

उन्होंने कहा, ‘इनको समझाइए कि मंच पर खड़े होकर बनावटी पगड़ी पहनने से सरदार नहीं बनते. असली सरदार कौन हैं. इनको समझाइए कि इस साफे में कितनी हिम्मत है. पंजाब पंजाबियों का है. अपनी सरकार बनाओ.’

गुजरात और दिल्ली के मॉडल के गवर्नेंस मॉडल की आलोचना करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उनमें से एक गुजरात मॉडल की बात करता है और दूसरा दिल्ली मॉडल की. लेकिन आपने गुजरात मॉडल आपने देखा किसी के पास जॉब नहीं है, किसी का बिजनेस अच्छे से नहीं चल रहा है, किसी को कोई सहायता नहीं मिली. इसी तरह से दिल्ली मॉडल में कोई नया हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थान नहीं बनाया गया है.’

आगे उन्होंने कहा, ‘आपके सामने बीजेपी और आप नेता दोनों हैं- आपने दोंनों एक जैसा खेल खेलते हैं. दोनों एक जैसे हैं. नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को देखिए- वे दोनों कहां से शुरू हुए. उन्होंने हाल ही में कहा था कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ वादा करते हैं दिल्ली में कोई सुधार नहीं हुआ है.’


यह भी पढे़ंः पंजाब चुनाव : भाजपा प्रत्याशी पर हमले के मामले में किसान नेता सहित दो गिरफ्तार


 

share & View comments