नई दिल्लीः पंजाब में विधानसभा चुनाव के पहले प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पगड़ी पहनने से कोई सरदार नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि पंजाब पंजाबियों का है.
उन्होंने कहा, ‘इनको समझाइए कि मंच पर खड़े होकर बनावटी पगड़ी पहनने से सरदार नहीं बनते. असली सरदार कौन हैं. इनको समझाइए कि इस साफे में कितनी हिम्मत है. पंजाब पंजाबियों का है. अपनी सरकार बनाओ.’
#WATCH | Rupnagar, Punjab | Priyanka Gandhi Vadra attacks BJP & AAP. Says, “Tell them nobody becomes a Sardar just by wearing turban on stage. Tell them who is real Sardar. Tell that of the hard work&courage in this turban. Tell them Punjab belongs to Punjabis & they’ll run it..” pic.twitter.com/b4Y17vIowP
— ANI (@ANI) February 15, 2022
गुजरात और दिल्ली के मॉडल के गवर्नेंस मॉडल की आलोचना करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ‘उनमें से एक गुजरात मॉडल की बात करता है और दूसरा दिल्ली मॉडल की. लेकिन आपने गुजरात मॉडल आपने देखा किसी के पास जॉब नहीं है, किसी का बिजनेस अच्छे से नहीं चल रहा है, किसी को कोई सहायता नहीं मिली. इसी तरह से दिल्ली मॉडल में कोई नया हॉस्पिटल और शैक्षणिक संस्थान नहीं बनाया गया है.’
You have BJP and AAP leaders before you – both of them play the same game. Both of them are similar. Look at Narendra Modi and Arvind Kejriwal – where did they both begin from? Both of them started from RSS: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Rupnagar#PunjabElection2022 pic.twitter.com/Vy7p7b33Ob
— ANI (@ANI) February 15, 2022
आगे उन्होंने कहा, ‘आपके सामने बीजेपी और आप नेता दोनों हैं- आपने दोंनों एक जैसा खेल खेलते हैं. दोनों एक जैसे हैं. नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को देखिए- वे दोनों कहां से शुरू हुए. उन्होंने हाल ही में कहा था कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ वादा करते हैं दिल्ली में कोई सुधार नहीं हुआ है.’
यह भी पढे़ंः पंजाब चुनाव : भाजपा प्रत्याशी पर हमले के मामले में किसान नेता सहित दो गिरफ्तार