scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिप्रियंका की सक्रिय राजनीति पर संबित पात्रा ने कहा- राहुल फेल, अब बैसाखी की ज़रूरत

प्रियंका की सक्रिय राजनीति पर संबित पात्रा ने कहा- राहुल फेल, अब बैसाखी की ज़रूरत

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को राज्यों में महागठबंधन के हिस्से के रूप में स्वीकार नहीं किया गया है, इसलिए परिवार में एक बैसाखी की तलाश की गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है, जो उनकी ‘असफलता’ को दर्शाता है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘कांग्रेस को राज्यों में महागठबंधन के हिस्से के रूप में स्वीकार नहीं किया गया है, इसलिए परिवार में एक बैसाखी की तलाश की गई है. प्रियंका जो उनके (राहुल के) परिवार से हैं, उनके लिए एक बैसाखी की तरह हैं. संबित पात्रा ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच यही बुनियादी अंतर है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा के लिए पार्टी परिवार है जबकि कांग्रेस के लिए परिवार ही पार्टी है. सभी चयन केवल एक ही परिवार से किए जाते हैं. कहीं राहुल फेल हो गए..तो नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद अगला कौन होगा? केवल एक परिवार! नया भारत यह सवाल पूछ रहा है.’

पात्रा की यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा बुधवार को प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश इंचार्ज के रूप में नियुक्त करने की घोषणा के बाद आई है. वह फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यभार संभालेंगी.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रियंका को महासचिव बनाये जाने पर मेरी उन्हें शुभकामनायें. पार्टी को एक ही परिवार चला रहा है, इस तरह की नियुक्ति कोई आश्चर्य नहीं. लेकिन मसला यह है कि उनको सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी क्यों बनाया गया है, जबकि उनकी शख्सियत उनके लिए उससे कहीं ज्यादा बड़ी भूमिका के लायक है.’

यूनियन मिनिस्टर हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह कांग्रेस की मुहर है कि राहुल गांधी पूरी तरह असफल हो चुके हैं, सच्चाई यह है कि किसी भी राज्य में कोई गठबंधन उनसे हाथ मिलाने को तैयार नहीं है, वे अप्रासंगिक हो चुके हैं. वह ईस्टर्न यूपी कार्ड राहुल और सोनिया की सीट बचाने के लिए कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया है. प्रियंका लंबे समय से पार्टी में सक्रिय रही हैं. आम चुनाव से ठीक पहले उन्हें दी गई इस जिम्मेदारी को पार्टी के लोग इसे कांग्रेस की खास रणनीति का हिस्सा बता रहे हैं. वह समय-समय पर रायबरेली और अमेठी की सीट पर चुनाव प्रचार से लेकर पार्टी का कार्यभार देखती रही हैं. वह फरवरी के पहले सप्ताह से पार्टी का कार्यभार संभाल लेंगी. वहीं पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है.

share & View comments