scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमचुनाव'आप कितना गिरोगे', PM मोदी ने नीतीश कुमार की अपमानजनक टिप्पणी पर बोले- 'इनको कोई शर्म नहीं'

‘आप कितना गिरोगे’, PM मोदी ने नीतीश कुमार की अपमानजनक टिप्पणी पर बोले- ‘इनको कोई शर्म नहीं’

अपनी टिप्पणी पर हंगामा मचने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को माफी मांगी और कहा कि वह अपने शब्द वापस ले रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला और कहा कि राज्य विधानसभा में अपशब्द कहे गए.

मध्य प्रदेश के एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को नीतीश कुमार का नाम लिए बिना उनकी टिप्पणी को लेकर भारतीय गठबंधन पर हमला किया और सभा में महिलाओं से पूछा कि क्या विपक्षी गुट के नेता उनके लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं या उनका सम्मान कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, “हमारी सरकार को उखाड़ने के लिए INDI गठबंधन के लोग घूम रहे हैं, चालें चल रहे हैं, जिस सभा में माताएं, बहनें मौजूद थीं, वहां INDI गठबंधन के एक नेता ने अपशब्द कहे. कोई सोच भी नहीं सकता. शर्म की बात है.” पीएम मोदी ने आगे कहा, ”INDI गठबंधन बहनों और माताओं के ऐसे खतरनाक अपमान के खिलाफ एक शब्द भी बोलने को तैयार है.”

उन्होंने पूछा, “जिनका ऐसा रवैया है, क्या वे कभी आपका कल्याण कर सकते हैं? बहनों और माताओं, क्या वे आपका कल्याण कर सकते हैं, आपको सम्मान दे सकते हैं, आपका सम्मान कर सकते हैं?”

इस सवाल पर सभा में कई महिलाओं ने ‘नहीं’ कहा.

जद-यू नेता की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां देश की प्रतिष्ठा को भी धूमिल करती हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ”देश के लिए कितना दुर्भाग्यपूर्ण है. आप कितना गिरेंगे और देश का अपमान कर रहे हैं.”

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए, उनका मान-सम्मान बढ़ाने के लिए जो कुछ भी उनसे हो सकेगा वह करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में शिक्षा की भूमिका और जनसंख्या नियंत्रण में महिलाओं की भूमिका को समझाने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया.

नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बोल रहे थे. जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए लड़कियों की शिक्षा की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की.

अपनी टिप्पणी पर हंगामा मचने के बाद नीतीश कुमार ने बुधवार को माफी मांगी और कहा कि वह अपने शब्द वापस ले रहे हैं.

नीतीश कुमार ने कहा कि मैं अपनी बात पर शर्मिंदा हूं. विधानसभा के बाहर बुधवार को नीतीश कुमार ने लगभग हाथ जोड़ कर माफी मांगते हुए कहा, ” मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं.”

नीतीश कुमार ने कहा कि “मैं अपने शब्द वापस लेता हूं.”


यह भी पढ़ें:  ‘रिमोट से चलते हैं कांग्रेस अध्यक्ष’, MP में बोले PM मोदी- इनको विकास से कोई मतलब नहीं


share & View comments