scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होमचुनावPM मोदी ने छत्तीसगढ़, मिजोरम के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

PM मोदी ने छत्तीसगढ़, मिजोरम के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर और मिजोरम में सभी 40 सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम में जारी मतदान के बीच दोनों राज्यों के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया.

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं को दिए संदेश में कहा कि राज्य में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई.’’

उन्होंने मिजोरम के लोगों से भी बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के लोगों और विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने कि अपील की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं. मैं खासतौर से युवा और पहली बार वोट डालने वाले लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत बनाने का आग्रह करता हूं.’’

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर और मिजोरम में सभी 40 सीटों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है.


यह भी पढ़ें: मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू, मशीन खराब होने की वजह से CM नहीं डाल पाए अपना वोट


share & View comments