scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी सहित कई अन्य नेताओं ने वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया शोक

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी सहित कई अन्य नेताओं ने वीरभद्र सिंह के निधन पर जताया शोक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित तमाम अन्य बड़े नेताओं ने दुख प्रकट किया है.

Text Size:

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और राज्य के विकास में उनके योगदान को याद किया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार तड़के निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.

उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘वीरभद्र सिंह के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं. छह दशक के उनके राजनीतिक करियर में मुख्यमंत्री और सांसद के तौर पर उनकी भूमिकाएं हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जाहिर करती हैं. परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिंह ने राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा लोगों की सेवा की.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘वीरभद्र सिंह का लंबा राजनीतिक जीवन रहा जो प्रशासनिक और विधायी अनुभवों से भरा हुआ था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लोगों की सेवा की. उनके निधन से दुखी हूं. परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह को पत्र लिखकर कहा कि उनके जाने से कांग्रेस में बड़ा शून्य पैदा हुआ है.

उन्होंने कहा, ‘वह देश में कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे. उन्होंने नौ विधानसभा और पांच लोकसभा के चुनाव जीते. वह छह बार मुख्यमंत्री रहे और केंद्र में भी मंत्री रहे. राज परिवार से होने के बावजूद उनकी सबसे बड़ी ताकत जनता के साथ उनका जुड़ाव था. उनके निधन से देश ने एक जन नेता और कुशल प्रशासक खो दिया है.’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके योगदान को याद किया.

सोनिया ने कहा, ‘छह बार मुख्यमंत्री पद पर और पूर्व केंद्रीय मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके वीरभद्र सिंह को विभिन्न पीढ़ियों में कई कद्दवार नेताओं के साथ काम करने का का मौका मिला. वह अपने मिलनसार और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे और सकारात्मक बदलावों के जरिए लोगों के करीब बने रहे.’

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘वीरभद्र सिंह जी सही मायनों में एक कद्दावर नेता थे. जनता और कांग्रेस की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता आखिर तक अनुकरणीय रही. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.’

गृह मंत्री अमित शाह ने वीरभद्र के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें. मैं उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शान्ति शान्ति शान्ति.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘राजनीति में विशालकाय पर्वतों-सा कद रखने वाले और देवभूमि हिमाचल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री वीरभद्र सिंह जी के निधन से हम सबको एक अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर श्री वीरभद्र सिंह जी को श्रीचरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.’

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘हमारे मित्र, छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह जी के देहांत के समाचार से मन व्यथित है. अच्छे इंसान एवं स्नेही व्यक्तित्व वाले वीरभद्र जी से मेरे निजी संबंध थे. परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि.’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कई अन्य नेताओं ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख जताया.


यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन


 

share & View comments