नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद सावंत का इस्तीफा स्वीकार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को उनके वर्तमान प्रभार के अलावा भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जाए.
President Ram Nath Kovind has accepted the resignation of Union Minister of Heavy Industries& Public Enterprises Arvind Sawant(Shiv Sena MP). I&B Minister Prakash Javadekar has been assigned additional charge of Sawant's ministry pic.twitter.com/mF65LbpY7p
— ANI (@ANI) November 12, 2019
राज्य में सरकार बनाने को लेकर हलचल काफी तेज़ हो गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार मंगलवार सुबह शिवसेना नेता संजय राउत से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. राउत को सीने में दर्द की तकलीफ है.
पवार के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे लीलावती अस्पताल में पार्टी नेता संजय राउत से मिलने पहुंचे. राउत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
शरद पवार से मंगलवार सुबह जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अभी कांग्रेस से बात कर रहा हूं.’
NCP Chief Sharad Pawar on being asked if there is a delay on part of Congress: I will talk to the Congress. #MaharashtraGovtFormation pic.twitter.com/Y5EQ6oOYuu
— ANI (@ANI) November 12, 2019
इससे पहले एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा वो सबसे बात करके होगा. इसलिए हम अभी कांग्रेस के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं. हम कोई भी फैसला अकेले नहीं कर सकते. इसमें कोई गलतफहमी नहीं है. एनसीपी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और हम एकसाथ हैं.
Ajit Pawar,NCP: Whatever decision will be taken will be taken collectively, so we were waiting for Congress response yesterday but it didn't come, we can't decide on it alone. There is no misunderstanding,we contested together and are together. #MaharashtraGovtFormation pic.twitter.com/KCkIJYFMpJ
— ANI (@ANI) November 12, 2019
महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता केसी पडवी ने कहा, ‘सरकार बनाने की प्रक्रिया अभी चल रही है और अंत काफी सकारात्मक होगा. मेरा व्यक्तिगत मानना है कि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार बनाए और मुख्यमंत्री शिवसेना से हो.’
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)