scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमराजनीतिराष्ट्रपति ने अरविंद सावंत का इस्तीफा स्वीकारा, महाराष्ट्र में सरकार बनने की स्थिति अभी भी साफ नहीं

राष्ट्रपति ने अरविंद सावंत का इस्तीफा स्वीकारा, महाराष्ट्र में सरकार बनने की स्थिति अभी भी साफ नहीं

शरद पवार से मंगलवार सुबह जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं अभी कांग्रेस से बात कर रहा हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद सावंत का इस्तीफा स्वीकार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को उनके वर्तमान प्रभार के अलावा भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जाए.

राज्य में सरकार बनाने को लेकर हलचल काफी तेज़ हो गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार मंगलवार सुबह शिवसेना नेता संजय राउत से मिलने लीलावती अस्पताल पहुंचे. राउत को सीने में दर्द की तकलीफ है.

पवार के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे लीलावती अस्पताल में पार्टी नेता संजय राउत से मिलने पहुंचे. राउत को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

शरद पवार से मंगलवार सुबह जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने की स्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं अभी कांग्रेस से बात कर रहा हूं.’

इससे पहले एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा वो सबसे बात करके होगा. इसलिए हम अभी कांग्रेस के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं. हम कोई भी फैसला अकेले नहीं कर सकते. इसमें कोई गलतफहमी नहीं है. एनसीपी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और हम एकसाथ हैं.

महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता केसी पडवी ने कहा, ‘सरकार बनाने की प्रक्रिया अभी चल रही है और अंत काफी सकारात्मक होगा. मेरा व्यक्तिगत मानना है कि शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी सरकार बनाए और मुख्यमंत्री शिवसेना से हो.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments