scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमराजनीतिपूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन करने चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी, श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन करने चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी, श्रद्धांजलि अर्पित की

बादल के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित शिरोमणि अकाली दल कार्यालय लाया गया, जहां बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

बादल के पार्थिव शरीर को बुधवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित शिरोमणि अकाली दल कार्यालय लाया गया, जहां बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए.

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक बादल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद 16 अप्रैल को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने मंगलवार रात करीब आठ बजे अंतिम सांस ली. वह 95 वर्ष के थे.

उनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 1 बजे पैतृक गांव बादल में किया जाएगा.

चंडीगढ़ पहुंचने के बाद मोदी सीधे शिअद कार्यालय पहुंचे. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ थे.

प्रधानमंत्री ने बादल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के बगल में बैठे. प्रधानमंत्री सुखबीर सिंह बादल का हाथ थामे शिअद प्रमुख के पिता के निधन पर दुख व्यक्त करते नजर आए.

व्यक्तिगत क्षति

पंजाब की राजनीति में सात दशक से अधिक समय तक रहे प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर यहां पार्टी कार्यालय में कुछ घंटों के लिए रखा गया है ताकि लोग और राजनीतिक नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें.

मोदी ने मंगलवार को बादल के निधन को ‘‘व्यक्तिगत क्षति’’ बताते हुए कहा था कि वह (बादल) भारतीय राजनीति की एक महान शख्सियत थे, जिन्होंने देश के विकास में अहम योगदान दिया.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दुखी हूं. वह भारतीय राजनीति के एक विशाल व्यक्तित्व और एक उल्लेखनीय राजनेता थे. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास में अहम योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक प्रयास किए और महत्वपूर्ण समय के दौरान राज्य को नेतृत्व प्रदान किया.’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मुझे उनके साथ हुई कई बातचीत याद है, जिसमें उनका विवेक हमेशा स्पष्ट रूप से झलकता था. उनके परिवार और अनगिनत समर्थकों के प्रति संवेदना.’’

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पंजाब की पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल, शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बलविंदर सिंह भुंडर सहित कई नेताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.

प्रकाश सिंह बादल कई बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे। वह 1970-1971, 1977-1980, 1997-2002 और 2007-2017 तक सीएम रहे. वह पंजाब में पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री भी थे.


यह भी पढ़ें: केजरीवाल ने अपने ‘शीश महल’ के ‘सौंदर्यीकरण’ पर खर्च किए 45 करोड़ रुपये—BJP ने की इस्तीफे की मांग


share & View comments