scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र : रणदीप सुरजेवाला ने कहा, चुने विधायक बीजेपी-अजित पवार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे

महाराष्ट्र : रणदीप सुरजेवाला ने कहा, चुने विधायक बीजेपी-अजित पवार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, बीजेपी और अजित पवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान करारा जवाब मिलेगा. उनको महाराष्ट्र के चुने विधायक बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चल रहे सियासी उठापठक के बाद कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर हमला बोला और खरीद फरोख्त के आरोप लगाए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और पृथ्वीराज चव्हाण ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनी. हमने कहा कि महाराष्ट्र में प्रज्ञातंत्र की हत्या हुई है. संविधान को पांव तले रौंदा गया है. बीजेपी ने अजित पवार के साथ नाजायज साझी सरकार बनाई है. हमने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि फ्लोर टेस्ट के लिए तुरंत आदेश दिया जाए, जिससे साबित हो जाए कि बहुमत शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी गठबंधन के पास है. सुप्रीम कोर्ट में 154 विधायकों के शपथ पत्र भी दिखाए गए. इससे साबित होता है कि हमारे पास बहुमत है. जैसे ही बाकी विधायक भाजपा की जेल से छूट जाएंगे यह संख्या और बढ़ जाएगी.

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, बीजेपी और अजित पवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान करारा जवाब मिलेगा. उनको महाराष्ट्र के चुने विधायक उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएंगे कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी को यह विश्वास है कि महाराष्ट्र में गठबंधन की जीत होगी. बीजेपी और अजित पवार ने लोकतंत्र को रौंदा है. कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की तरफ से हमने सुप्रीम कोर्ट में दोहराया कि महाराष्ट्र में जनादेश की हत्या की गई है.

कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ‘असलियत जानने के लिए फ्लोर टेस्ट के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. महाराष्ट्र में एक नाजायज मुख्यमंत्री बैठे हुए हैं. मेरे पास कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के 154 विधायकों के साइन शपथपत्र है. इसमें लिखा है कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हम साझा सरकार बनाना चाहते हैं भाजपा ने विधायकों से संपर्क किया और खरीद-फरोख्त का प्रयास भी’.

कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ‘हमने शीर्ष अदालत से फ्लोर टेस्ट कराने का फौरी तौर पर आदेश जारी करने का आग्रह किया. ताकि यह साबित हो जाए कि बहुमत कांग्रेस, एनसीपी और शिवेसना के पास है. सुप्रीम कोर्ट को हमने 154 विधायकों के शपथपत्र भी दिखाए.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम किसी भी समय महाराष्ट्र के राज्यपाल के सामने 162 विधायकों की परेड करा सकते हैं.

एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना समेत अन्य सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर राज्यपाल महोदय को समर्थन की चिट्ठी सौंपी है.

share & View comments