लखनऊ: आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके फंस गए हैं जिस कारण उनके खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल चड्ढा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा था कि योगी दिल्ली से पलायन करके यूपी जा रहे लोगों को पिटवा रहे हैं. इस पर चड्ढा काफी ट्रोल हुए फिर नोएडा पुलिस ने शिकायत मिलने पर रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली.
नोएडा में रहने वाले वकील प्रशांत पटेल की तहरीर पर राघव चड्ढा के खिलाफ नोएडा पुलिस ने धारा 66 आईटी एक्ट व आईपीसी की धारा 500, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें शत्रुता, घृणा और दुर्भावना पैदा करने का आरोप राघव चड्ढा पर लगाया गया है. बता दें कि लाॅकडाउन के कारण हजारों मजदूर दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए पैदल निकल पड़े हैं इस पर आप और बीजेपी में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. आप के नेताओं की ओर से योगी सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं तो वहीं बीजेपी नेता दिल्ली की केजरीवाल सरकार को इसका दोषी बता रही है.
राघव ने ट्वीट किया था, ‘योगी जी बोल रहे हैं कि तुम क्यों दिल्ली गए थे. अब तुम लोगों को कभी दिल्ली जाने नहीं दिया जाएगा. मेरी यूपी सरकार से अपील है ऐसा न करें, इस मुश्किल की घड़ी में लोगों की समस्याओं को बढ़ाइए मत.’ इस ट्वीट से विवाद शुरू हो गया.’
यह सरासर झूठी ख़बर है, ऐसी महामारी के समय भी इनकी पार्टी गंदी राजनीति खेलने से बाज़ नहीं आ रही है, इतना नीचे कैसे गिर सकती है आम आदमी पार्टी? इस ट्वीट पर उत्तरप्रदेश सरकार और पुलिस निश्चित कार्यवाही करेगी। https://t.co/h0HwKsBFXn
— Mrityunjay Kumar (@MrityunjayUP) March 28, 2020
राघव के इस ट्वीट पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘यह सरासर झूठी ख़बर है, ऐसी महामारी के समय भी इनकी पार्टी गंदी राजनीति खेलने से बाज़ नहीं आ रही है, इतना नीचे कैसे गिर सकती है आम आदमी पार्टी? इस ट्वीट पर उत्तरप्रदेश सरकार और पुलिस निश्चित कार्यवाही करेगी.’
#Raghav कहा था ना #UPPolice को झूठ का हिसाब तो देना ही होगा …
FIR is AAP MLA @raghav_chadha on @ippatel Complaint for creating enmity, hatred & ill-will & for defaming CM @myogiadityanath Ji,u/s 500, 505(2) IPC §ion 66 IT Act in Noida pic.twitter.com/88POzv7Ln2— Dr.Chandra Mohan (@Chandramohanbjp) March 29, 2020
वहीं एफआईआर के बाद यूपी बीजेपी प्रवक्ता डाॅ. चंद्रमोहन ने ट्विटर पर लिखा ‘योगी आदित्यनाथ जी जैसे कर्मठ मुख्यमंत्री पर गलत आरोप लगाने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. आम आदमी पार्टी और राघव चड्ढा को यह अच्छी तरह समझ में आ जाना चाहिए. दिल्ली में सरकार चला रहे हैं तो उसकी जिम्मेदारी भी उठाइए.यूपी के लोगों को मूर्ख मत समझो.’
फिलहाल बीजेपी और आप नेताओं के बीच ट्विटर वाॅर जारी है लेकिन इस बीच मजदूरों का दिल्ली से यूपी आना भी लगातार जारी है. भूखे-प्यासे कई मददूर परिवार समेत पैदल चले आ रहे हैं.