scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिनागरिकता बिल पर उबल रहे पूर्वोत्तर पर पीएम बोले, कांग्रेस के बहकावे में न आएं, सेवक पर विश्वास करें

नागरिकता बिल पर उबल रहे पूर्वोत्तर पर पीएम बोले, कांग्रेस के बहकावे में न आएं, सेवक पर विश्वास करें

प्रधानमंत्री ने कहा, 'नागरिकता संशोधन विधेयक से पूर्वोत्तर को कोई नुकसान नहीं होगा और और उनकी संस्कृति, विरासत, भाषा और परंपरा की रक्षी की जाएगी.'

Text Size:

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर हैं और उन्होंने धनबाद में जनसभा से पूर्वोत्तर को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों लाना पड़ा नागरिक संशोधन विधेयक 2019.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘नागरिकता संशोधन विधेयक से पूर्वोत्तर को कोई नुकसान नहीं होगा और और उनकी संस्कृति, विरासत, भाषा और परंपरा की रक्षी की जाएगी.’ साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथी नॉर्थ-ईस्ट में भी आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. वहां भ्रम फैलाया जा रहा है कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग आ जाएंगे.’

‘लेकिन मैं देशवासियों को यह कहना चाहता हूं कि देश में शराणार्थियों की नागरिकता के लिए पहले से ही कानून है. 31 दिसंबर 2014 तक जो भारत आए उन शरणार्थियों के लिए ही ये व्यवस्था है.’

धनबाद से किया पूर्वोत्तर को संबोधित

नागरिकता संशोधन विधेयक पास होते ही असम और पूर्वोत्तर के राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है. त्रिपुरा, असम, मणिपुर सहित कई राज्यों में कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं, लोग लड़को पर उतर आएं. प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर राज्यों को संबोधित करते हुए कहा, नॉर्थ-ईस्ट के करीब-करीब सभी राज्य इस कानून के दायरे से बाहर हैं.’ मैं नॉर्थ-ईस्ट और पूर्वी भारत के हर राज्य, हर जनजातीय समाज को आश्वस्त करना चाहता हूं कि असम सहित नॉर्थ ईस्ट के अलग-अलग क्षेत्रों की परंपराओं, वहां की संस्कृति, उन्हें संरक्षण देना और समृद्ध करना, भाजपा की प्राथमिकता है.’


यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध भारत की आत्मा को बचाने की असली लड़ाई है


पीएम नरेन्द्र मोदी ने झारखंड में जनसभा में कहा, ‘ मैं आज इस मंच से नॉर्थ-ईस्ट के और विशेषकर असम के भाइयों-बहनों और वहां के युवा साथियों को अपील करता हूं कि आप अपने इस सेवक मोदी पर विश्वास रखिए.’

‘मैं नॉर्थ-ईस्ट के भाइयों बहनों की किसी परंपरा-भाषा-रहन सहन, संस्कृति पर आंच नहीं आने दूंगा: कांग्रेस और उसके साथियों की डिक्शनरी में कभी जनहित नहीं रहा, उन्होंने हमेशा स्वहित के लिए, परिवार हित के लिए काम किया.’

भाजपा पर राष्ट्र को विश्वास

पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा पर पूरे देश को विश्वास है, वह जो वादा करती है, उसे हर कीमत पर पूरा करती है.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा अपनी राजनीति के बारे में सोचा है, वह देश के बारे में सोचने में समय लगाती है.’

उन्होंने कहा, ‘पूर्वोत्तर के लोग आप अपने इस प्रधान सेवक पर भरोसा रखें आपकी संस्कृति, विरासत, भाषा और परंपरा की रक्षा हर कीमत पर करूंगा. पूर्वोत्तर को देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है.

पीएम ने कहा, ‘ देश के सारे प्रधानमंत्री मिलकर जितनी बार पूर्वोत्तर की यात्रा पर गये होंगे उससे अधिक मैं स्वयं पूर्वोत्तर की यात्रा पर जा चुका हूं.’

मोदी ने कहा, ‘ पूर्वोत्तर के नौजवानों, विशेषकर असम के नौजवानों और आम जनता को यहां बाबा धाम के निकट से आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी केन्द्र सरकार उनके हितों, उनके सांस्कृतिक जीवन, भाषा की हर कीमत पर रक्षा करेगी. संसद में कल पारित नागरिकता संशोधन विधेयक से उनके हितों को कोई नुकसान नहीं होगा.’

उन्होंने कहा, ‘पूर्वोत्तर में जानबूझकर भ्रम फैलाया जा रहा है, वहां कई इलाकों में आग लगाने की कोशिश हो रही है. पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्य नागरिकता संशोधन अधिनियम के दायरे से बाहर हैं. लेकिन कांग्रेस और उनके साथी भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं अपील करता हूं कि पूर्वोत्तर के हमारे युवा कांग्रेस के झूठ के जाल में न फंसें.’

share & View comments