scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीतिकर्नाटक में बोले PM Modi- कांग्रेस की गारंटी झूठी, आपके प्यार, आशीर्वाद को ब्याज समेत लौटाऊंगा

कर्नाटक में बोले PM Modi- कांग्रेस की गारंटी झूठी, आपके प्यार, आशीर्वाद को ब्याज समेत लौटाऊंगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया है कि वह अगले 5 साल में निजी क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां देगी. यानी हर साल 2 लाख नौकरियां. यह एक ज़बर्दस्त झूठ है!

Text Size:

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के ग्रामीण शिवमोगा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य को लोगों से असली विकास का वादा किया और कांग्रेस से सावधान रहने को कहा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज मेरे रोड शो के दौरान, बेंगलुरु ने अपार प्रेम और विश्वास दिखाया है, और इसने मेरे दिल को छू लिया. मैं कर्नाटक का हमेशा ऋणी रहूंगा.’

उन्होंने कहा, ‘शिवमोगा की इस धरती से मैं पूरे कर्नाटक को विश्वास दिलाना चाहता हूं, असली गारंटी देना चाहता हूं कि आपने मुझे जो प्यार दिया है, आपने मुझे जो आशीर्वाद दिया है…मैं कर्नाटक का विकास करके आपको ब्याज समेत लौटाऊंगा.’

किसानों के लिए किए अपनी सरकार के काम की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘2014 से पहले सुपारी पर minimum import price ₹100 प्रति किलोग्राम के आस-पास थी. हमने सोचा ये तो हमारे कर्नाटक के किसानों को मार देगा. हमने सुपारी पर minimum import price को ₹350 प्रति किलोग्राम कर दिया.’

‘बड़े-बड़े संकटों के बावजूद हमने देश में फर्टिलाइजर की कभी कमी नहीं होने दी, रूस-यूक्रेन संकट के कारण दुनिया में फर्टिलाइजर की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हो गई लेकिन हमने देश के किसानों पर इसका बोझ नहीं पड़ने दिया.’

कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपना झूठ फैलाने के लिए जो इकोसिस्टम बनाया है, वो पिछले काफी समय से कर्नाटक में एक गुब्बारा फुला रहा था. इस गुब्बारे पर एक से बढ़कर एक झूठी बातें लिखी हुई थीं. लेकिन कर्नाटक की जनता जानती थी कि कांग्रेस का इकोसिस्टम चाहे जितना बड़ा गुब्बारा फुला ले कोई फर्क नहीं पड़ेगा.’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के दौरान हमारा Agriculture Export बहुत सीमित था, लेकिन आज भारत दुनिया के Top Ten Agriculture Exporter देशों में हैं. कोरोना काल में भी भारत ने रिकॉर्ड Agriculture Export किया है, जिसका लाभ हमारे किसानों को हुआ है.

कांग्रेस के दशकों के शासन में बेटियों की शिक्षा और महिला सशक्तीकरण को पीछे धकेल दिया गया. भाजपा ने बेटियों के साथ हो रहे इस अन्याय को दूर करने के लिए अभियान चलाया. आज ज्यादा से ज्यादा बेटियां स्कूल जा रही हैं.

क्या कर्नाटक का विकास ऐसी कांग्रेस पार्टी कर सकती है, जिसका लक्ष्य भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण हो? क्या 85% कमीशन खाने वाली कांग्रेस कर्नाटक के नौजवानों का भविष्य बना सकती है?

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने वादा किया है कि वह अगले 5 साल में निजी क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां देगी. यानी हर साल 2 लाख नौकरियां. यह एक ज़बर्दस्त झूठ है! बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में 3.5 साल शासन किया है, और हर साल 13 लाख से अधिक औपचारिक नौकरियां सृजित की गई हैं. इसका मतलब है कि कांग्रेस कर्नाटक को रिवर्स गियर में डाल देगी. जनता को कांग्रेस पार्टी से सावधान रहना होगा.’

पीएम ने कहा कि जैसी कांग्रेस की नीतियां हैं उससे Investors कर्नाटक से बाहर ही जाएंगे. बीजेपी सरकार ने कर्नाटक में Investment बढ़ाने के लिए जो कानून बनाए उनको कांग्रेस खत्म करना चाहती है.

कांग्रेस पर परंपराओं के साथ खिलवाड़ की बात करते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार हमारी पुरातन संस्कृति को, विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पूरी ईमानदारी से जुटी है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने इसमें भी तुष्टिकरण की ही राजनीति की. कांग्रेस ने हमारी आस्था, आध्यात्म के हर प्रतीक को या तो बेहाल छोड़ा या फिर उनको विवादों में रहने दिया.


यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार या तो जाति जनगणना कराए या फिर संविधान संशोधन करके राज्यों को करने दे


 

share & View comments