scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमराजनीतिPM MODI ने तमिलनाडु में लगाई परियोनजाओं की झड़ी, पुलवामा को याद कर बोले- ये दिन भुला नहीं सकते

PM MODI ने तमिलनाडु में लगाई परियोनजाओं की झड़ी, पुलवामा को याद कर बोले- ये दिन भुला नहीं सकते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तारित हिस्से का उद्घाटन किया और रेलवे समेत अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

Text Size:

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तारित हिस्से का उद्घाटन किया और रेलवे समेत अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम ने कई और परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

नेहरू इंडोर स्टेडियम में हुए भव्य समारोह में मोदी ने उत्तरी चेन्नई में वाशरमैनपेट को विमको नगर से जोड़ने वाले मेट्रो के 9.01 किलोमीर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया. इस परियोजना में 3,770 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

मोदी ने चेन्नई बीच अट्टीपट्टू की चौथी लाइन और विल्लुपुर की मैलादुथुरई तंजावुर/मैलादुथुरई तिरुवुर एकल रेल लाइन के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया.

उन्होंने आईआईटी मद्रास में एक डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण पहले चरण में 1,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नजदीकी थय्यूर में किया जाएगा. कैंपस का निर्माण दो लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में किया जाएगा.

पुलवामा हमले को याद किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चेन्नई पहुंचे. यहां उन्होंने सेनाध्यक्ष एमएम नरवणे को अर्जुन टैंक भी सौंपा जो भारत में ही बनाया गया है और इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पुलवामा के शहीदों को याद किया और कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है. उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा और मजबूती मिलती रहेगी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उन जवानों को श्रद्धांजलि दी जो आज ही के दिन वर्ष 2019 में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए एक आतंकवादी हमले में मारे गए थे.

चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान मेदी ने कहा, ‘कोई भारतीय इस दिन को भूल नहीं सकता. दो साल पहले पुलवामा में हमला हुआ था. हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है और उनकी बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी.’

उन्होंने कहा कि देश के सशस्त्र बलों ने बार-बार साबित किया है कि वे ‘हमारी मातृभूमि’ की रक्षा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. भारत हर कीमत पर अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा. हम अपने सशस्त्र बलों को दुनिया की सबसे आधुनिक ताकतों में से एक बनाने के लिए काम करना जारी रखेंगे.’

उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे.

मछुआरों की रक्षा का वादा

प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई में अपने भाषण में कहा, ‘श्रीलंका में अल्पसंख्यक तमिलों के अधिकारों का मुद्दा पड़ोसी मुल्क के नेताओं के समक्ष ‘लगातार’ उठाया गया.’

पीएम ने कहा, ‘ मेरी सरकार हमेशा हमारे मछुआरों के उचित हितों की रक्षा करेगी, जब भी मछुआरों को श्रीलंका में पकड़ा जाता है, हमने शीघ्र रिहाई सुनिश्चित की है.’

मछुआरों का जिक्र करते हुए पीएम ने यह भी कहा कि हमारी सरकार मछुआरों के उचित हितों की रक्षा करती है. उन्होंने कहा, ‘हमारे कार्यकाल के दौरान 1600 से अधिक मछुआरों को श्रीलंका की कस्टडी से रिहा किया गया है. इसी तरह, 313 नावों को भी छुड़वाया गया है और हम अन्य सभी नावों की वापसी के लिए भी काम कर रहे हैं. ‘

पीएम ने यह भी कहा, ‘हमारी सरकार ने हमेशा श्रीलंका में हमारे तमिल भाइयों और बहनों के कल्याण और आकांक्षाओं का ध्यान रखा है, जाफना का दौरा करने वाला एकमात्र भारतीय प्रधानमंत्री बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. विकास कार्यों के माध्यम से, हम श्रीलंकाई तमिल समुदाय का कल्याण होगा यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं.’

आत्मनिर्भर भारत और दुनिया में भारत

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारा फोकस रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का है और दुनिया भारत की तरफ सकारात्मकता से देख रही है.’

पीएम ने कहा, ‘भारत कोविड के खिलाफ दुनिया की लड़ाई को और मजबूत बना रहा है. हमें भारतीय और दुनिया को बेहतर जगह बनाने के लिए काम करते रहना है. हमारे संविधान के निर्माता भी चाहते थे कि हम ऐसा करें.’

हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कार्यक्रम भी है और हम शिक्षा क्षेत्र को आउट-ऑफ-द-बॉक्स और प्रौद्योगिकी के महत्व की मदद से बदल रहे हैं. ये बदलाव हमारे युवाओं के लिए अनगिनत अवसर लेकर आएंगे.
हाल ही में, हमने सभी गांवों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

साथ ही पीएम ने बताया कि किस तरह समुद्री खरपतवार की खेती के लिए, तमिलनाडु में एक बहुउद्देश्यीय समुद्री खरपतवार पार्क बनाए जाने पर बात चल रही है.


य़ह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला का ट्वीट- यह नया जम्मू-कश्मीर है, मुझे और मेरे परिवार को नजरबंद किया गया


 

share & View comments