scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीति‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर जयराम रमेश का कटाक्ष- अडाणी, चीन मुद्दे पर PM की ‘मौन की बात’

‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड पर जयराम रमेश का कटाक्ष- अडाणी, चीन मुद्दे पर PM की ‘मौन की बात’

30 अप्रैल को, पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" का 100वा एपिसोड प्रसारित होगा, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश भर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 कार्यक्रम आयोजित करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि अडाणी, चीन और अन्य मुद्दों पर ‘मौन की बात’ होती है.

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, “30 अप्रैल को ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड के बारे में प्रचार करने के लिए पीएम की शक्तिशाली पीआर मशीन ओवरटाइम काम कर रही है. इस बीच, ‘मौन की बात’ – अडाणी, चीन, सत्यपाल मलिक के खुलासे, एमएसएमई की तबाही और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप्पी है.”

30 अप्रैल को, पीएम मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 100वा एपिसोड प्रसारित होगा, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश भर के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 कार्यक्रम आयोजित करेगी.

इसे खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक प्लान तैयार किया है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र सौंपे.

सांसदों को अपने संसदीय क्षेत्रों में रहने की सलाह दी गई है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता दिन में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

केंद्र सरकार विशेष अवसर को चिह्नित करने के लिए 100 रुपये के सिक्के जारी करेगी.

रेडियो के माध्यम से नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री का अनूठा और सीधा संवाद, ‘मन की बात’ अब तक 99 एपिसोड पूरे कर चुका है.

यह स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, वोकल फॉर लोकल आदि जैसे सामाजिक परिवर्तनों की उत्पत्ति, माध्यम और प्रवर्तक रहा है.

कार्यक्रम ने खादी, भारतीय खिलौना उद्योग, स्वास्थ्य में स्टार्टअप, आयुष, अंतरिक्ष आदि जैसे उद्योगों पर जबरदस्त प्रभाव दिखाया है.

आकाशवाणी का लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री मन की बात 3 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था और हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे पूरे आकाशवाणी और डीडी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाता है.


यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, ‘डायल 112’ पर मैसेज कर कहा- ‘मैं जल्द ही योगी को मार दूंगा’


share & View comments