नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में सीएम काउंसिल की एक अहम बैठक की जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने इस बैठक में पार्टी सहित एनडीए शासित राज्यों के 12 सीएम, 8 डिप्टी सीएम से बातचीत की.
भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित 'मुख्यमंत्री परिषद' के कुछ दृश्य। pic.twitter.com/sZAShSV0ML
— BJP (@BJP4India) July 24, 2022
खबरों के अनुसार इस मीटिंग में राज्य सरकारों के प्रदर्शन का विश्लेषण किया गया.
पार्टी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि बैठक दौरान पीएम मोदी ने गति शक्ति, हर घर जल और अन्य प्रमुख सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन पर जोर दिया है.
PM Modi interacted with 12 CMs, 8 Deputy CMs of BJP/NDA rules states in the BJP CMs Council meeting at BJP HQ in Delhi today.
PM Modi emphasised on implementation of key govt schemes like GatiShakti, Har Ghar Jal & others & moving towards ensuring saturation-level coverage: BJP pic.twitter.com/0kGHa5oqGV
— ANI (@ANI) July 24, 2022
बीजेपी ने कहा कि पीएम मोदी ने गति शक्ति, हर घर जल और अन्य जैसी प्रमुख सरकारी योजनाओं को लागू करने और विस्तार कवरेज सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया.
साथ ही बीजेपी ने अपने बयान में कहा कि पीएम मोदी ने व्यापार करने में आसानी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने राज्यों को देश में कारोबारी माहौल को और बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया है.
बैठक के बारे में बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री परिषद बैठक करीब 5 घंटे तक चली.
उन्होंने कहा, ‘आज मुख्यमंत्री परिषद की बैठक हुई. इससे पहले यह वाराणसी में हुआ था. इसमें कोई नई बात नहीं है.’
यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल बैठक में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: मोदी ने नहीं की कोविंद की अनदेखी, पूर्व राष्ट्रपति के विदाई समारोह की क्लिप को संदर्भ से परे जा कर देखा जा रहा है