scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिजनता के सामने 'नतमस्तक' हुए PM मोदी — जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है

जनता के सामने ‘नतमस्तक’ हुए PM मोदी — जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है

पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें आज एक ऐसी पीढ़ी तैयार करनी है, जिसका सपना हो विकसित भारत, जिसका संकल्प हो विकसित भारत.

Text Size:

नई दिल्ली: तीन राज्यों में जनादेश मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के मुख्यालय पहुंचे और अपने संबोधन से पहले मोदी जनता के सामने नतमस्तक हो गए और भारत माता की जयकार के साथ कहा- आज की विजय अभूतपूर्व है.

उन्होंने कहा, ‘‘आज सबका साथ, सबका विकास की भावना जीती है, आज निश्चित भारत के आह्वान के जीत हुई है.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘इस हैट्रिक ने 2024 की जीत की हैट्रिक की गारंटी दे दी है.’’

तीन राज्यों में जीत के बाद से गदगद मोदी ने कहा, ‘‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है.’’

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आपको एक और बात याद रखनी है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं.’’

पीएम ने ये भी कहा, ‘‘सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता. देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है.’’

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता.

पीएम ने कहा कि भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है.उन्होंने कहा, “इसलिए वो बीजेपी को चुन रहा है, लगातार चुन रहा है.”

‘वरना जनता आपको हटा देगी’

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता ने बीजेपी पर स्नेह जताया है. तेलंगाना में भी बीजेपी के लिए स्नेह बढ़ रहा है. जब अपने परिवारजनों से इतना प्यार मिलता है, विश्वास मिलता है.

पीएम ने कहा, आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकांक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है.

पीएम ने कहा, ‘‘देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है.’’

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी और विपक्षी दलों को सलाह देते हुए कहा कि लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है. ‘‘कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे.’’

यही नहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा, ‘‘आज के ये नतीजे ऐसी पार्टियों के लिए सबक हैं कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में मत आओ. वरना जनता आपको हटा देगी.’’

‘तेलंगाना में भी मिला भाजपा को स्नेह’

प्रधानमंत्री चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में नतीजे आने के बाद भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया.

‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है. आज सबका साथ, सबका विकास की भावना जीती है. आज विकसित भारत के आह्वान की जीत हुई है. आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है. आज वंचितों को वरीयता के विचार की जीत हुई है. आज भारत के विकास के लिए राज्यों के विकास के सोच की जीत हुई है. आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है.’’

मोदी ने कहा, ‘‘मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता ने बीजेपी पर स्नेह जताया है. तेलंगाना में भी बीजेपी के लिए स्नेह बढ़ रहा है.’’

उन्होंने कहा, आज भी मेरे मन में यही भाव है, मैं अपने माताओं-बहनों-बेटियों और युवा साथियों और किसान भाइयों के सामने, जिन्होंने मुझे बढ़-चढ़कर समर्थन किया है, उसके लिए मैं उनके सामने नतस्तक हूं.

उन्होंने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिश हुई. ‘‘इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुईं, इसलिए मैं कहता था कि चार जातियां ही सबसे बड़ी हैं, इनमें नारी शक्ति, युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार इन चार जातियों को संरक्षण करने से ही विकास संभव है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ओबीसी साथी भी इसी वर्ग से आते हैं, बड़ी संख्या से आदिवासी साथी भी इसी वर्ग से आते हैं, इन चुनावों में इन चारों जातियों ने भाजपा की नीतियों और रोडमैप को लेकर भरोसा दिखाया है. हर गरीब, किसान और वंचित कह रहा है कि वो खुद जीता है.’’

मोदी ने कहा कि आज सभी ये सोचकर खुश हैं, उन्होंने जिसे वोट दिया है, वो जीत उनकी अपनी है.

उन्होंने कहा, ‘‘आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है. इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है, भविष्य के सपने देखने वाले युवा इसे अपनी जीत समझ रहे होंगे, इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है.’’

‘नारी शक्ति को अभिनंदन’

नारी शक्ति पर अपनी बात रखते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं आज विशेष रूप से नारी शक्ति का अभिनंदन करूंगा. मैं अपनी रैलियों में कहता था कि अगर नारी शक्ति किसी की सुरक्षा कवच बन जाए तो उसे कोई भी नुकसान नहीं पहुंच सकता.’’

‘‘आज हर महिला में ये भरोसा जगा है कि उनकी सक्रिय भागीदारी को नई बुलंदी मिलने वाली है. बीजेपी नारी गरिमा, नारी सम्मान की सबसे बड़ी गांरटी है.’’

भाजपा मुख्यालय पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए.

उन्होंने कहा, महिलाओं ने देखा है कि बीते 10 साल में बीजेपी ने उन पर टॉयलेट, बिजली, गैस, नल से जल, बैंक से खाते ऐसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कितनी इमानदारी से काम किया. आज बीजेपी उन्हें रोज़गार देने के लिए निरंतर काम कर रही है.

पीएम ने कहा, ‘‘मैं आज पूरी विनम्रता से कहता हूं कि बीजेपी ने आपसे जो वादें किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे. ये मोदी का गारंटी है. मोदी की गांरटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी.’’

छत्तीसगढ़ चुनाव के बारे में बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘‘आदिवासी समाज खुलकर बात रख रहा है, ये समाज कांग्रेस की नीतियों के कारण 60 साल से पीछे रहा है. इनकी संख्या 10 करोड़ से अधिक है. जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा नहीं, उस समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में देखी है इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें पता है कि ये केवल बीजेपी पूरा कर सकती है.’’


यह भी पढ़ें: CM का चेहरा कौन? BJP में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा शुरू, बंपर जीत के साथ शिवराज की दावेदारी मजबूत


चुनाव के नतीजे

रविवार को आए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीज़ों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती नज़र आ रही है, तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाने जा रही है.

सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में भाजपा 115 सीटें जीत चुकी है और कांग्रेस 68 सीटें जीत चुकी है और 01 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा तीन सीट भारत आदिवासी पार्टी, दो सीट बहुजन समाज पार्टी, एक सीट राष्ट्रीय लोक दल, एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और आठ सीटें निर्दलीयों ने जीती हैं.

वहीं, तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं, जिसमें से कांग्रेस 62 सीटें जीत चुकी है और 02 पर आगे चल रही है. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 34 सीटें जीत चुकी है और 05 पर आगे है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आठ सीटें जीती है और एक पर आगे है. इसके अलावा एआईएमआईएम पार्टी पांच सीटें जीती है और 02 पर आगे है, तो सीपीआई अपनी एक सीट जीत चुकी है.

चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से भाजपा 137 सीट जीत चुकी है और 28 पर आगे है. वहीं, कांग्रेस 44 सीट जीत चुकी है और 20 पर आगे है. एक सीट भारत आदिवासी पार्टी अपनी एक सीट जीत चुकी है.

छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी. रात नौ बजे तक बीजेपी 40 सीट जीत चुकी है लेकिन 14 पर आगे है और कांग्रेस 29 सीट जीत चुकी है और 06 पर आगे है. एक सीट गोंदवणा गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने जीत ली है.

निवर्तमान मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने 1,64,951 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, उन्हें कुल 1,04,974 वोट मिले. हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा था कि चुनाव केंद्रीय नेतृत्व पर लड़ा जाएगा.

इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं तथा विचारधारा की लड़ाई जारी रखेंगे.


यह भी पढ़ें: ‘जनता-जनार्दन को नमन!’ 3 राज्यों में जीत पर बोले मोदी- हमें ना रुकना है, ना थकना है. भारत को विजयी बनाना है


 

share & View comments