scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिPM Modi छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे, कहा- राज्य के विकास में पार्टी का पंजा दीवार बनकर खड़ा है

PM Modi छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर बरसे, कहा- राज्य के विकास में पार्टी का पंजा दीवार बनकर खड़ा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है. करप्शन के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है. करप्शन, कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है.

Text Size:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. वह कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए 36 वादे किए थे जिसमें एक शराबबंदी भी थी लेकिन 5 साल बीत गए और पार्टी ने राज्य में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया.

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में 7 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की.

पीएम मोदी ने कहा, “Coal माफिया, Sand माफिया, Land माफिया… न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं. यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ सरकार, कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है. करप्शन के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है. करप्शन, कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ वह राज्य है, जिसके निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है. भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है. आज यहां 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.”

पीएम ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. ये कांग्रेस का पंजा है, जो आपसे आपका हक छीन रहा है. इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा.”

उन्होंने कांग्रेस पर गंगा को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया. मोदी ने कहा, “गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. गंगा जी की कसम खाकर इन्होंने एक घोषणा-पत्र जारी किया था और उसमें बड़ी-बड़ी बातें की थी. लेकिन आज उस घोषणा-पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो कांग्रेस ने किए थे, उसमें एक ये था कि राज्य में शराब बंदी की जाएगी. 5 वर्ष बीत गए, लेकिन सच ये है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया है और इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है.”

7 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

पीएम ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है. रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के गांवों को भी अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टॉवर लगवा रही है. इनमें से करीब 300 टॉवर का काम करना शुरू कर चुके हैं.

9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है. इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक और बहुत बड़ा लाभ है, जिस पर उतनी चर्चा नहीं होती. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है, जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे उन तक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है.

पीएम ने कहा कि भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे. यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण और बहुत बड़ा है. आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है.


यह भी पढ़ें : हरियाणा BJP प्रमुख धनखड़ ने कहा, ‘अब तक’ JJP के साथ 2024 का समझौता नहीं — यह ‘मजबूरी का गठबंधन’ था


 

share & View comments