scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमराजनीतिहरियाणा में बोले पीएम मोदी, पाकिस्तान जाने वाले पानी को हरियाणा की नहरों के लिए रोका जाएगा

हरियाणा में बोले पीएम मोदी, पाकिस्तान जाने वाले पानी को हरियाणा की नहरों के लिए रोका जाएगा

विधानसभा चुनावों की रैलियों के तहत मंगलवार को पीएम मोदी ने हरियाणा के चरखी-दादरी में एक जनसभा को संबोधित किया.

Text Size:

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए मंगलवार को पीएम मोदी ने राज्य के चरखी-दादरी में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘आपने हरियाणा में और केंद्र में हमारी सरकार बनाई है. इस डबल इंजन की सरकार से विकास हो रहा है.’ पीएम ने इस दौरान अपने भाषण में किसानों, खिलाड़ियों, हरियाणा की बेटियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता था, इसे मोदी रोकेगा और आपके घर तक लाएगा.

प्रधानमंत्री ने हरियाणा के बेटियों पर केंद्रित फिल्म दंगल का जिक्र करते हुए कहा कि ‘ उन्होंने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक मुलाकात किया जिसमें उन्होंने दंगल फिल्म में भारत की बेटियों के उम्दा प्रदर्शन की तारीफ की.

पीएम ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के माहौल को अपनी पार्टी के पक्ष में बताते हुए कहा, ‘मैं दो दिन से हरियाणा में हूं. हवा के रुख से साफ पता लग रहा है. भाजपा दोबारा हरियाणा की सेवा करे, ये जनता ने फैसला कर लिया है.’

उन्होंने क्षेत्र के विकास की बात करते हुए कहा, ‘हरियाणा का ये क्षेत्र अब 4-5 नेशनल हाईवे से जुड़ गया है, नए मेडिकल कॉलेज यहां बन रहे हैं, लॉस्टिक हब बन रहा है. ये सब तब हो रहा है जब आपने डबल इंजन लगाया. दिल्ली में नरेन्द्र मोदी का इंजन और हरियाणा में मनोहर लाल जी का इंजन.’

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में हरियाणा का अहम योगदान’

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आंदोलन में हरियाणा की अहम भूमिका को बताते हुए पीएम ने कहा, ‘हरियाणा के गांव अगर आगे न आते, तो बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का आंदोलन इतना व्यापक और प्रभावी न होता, इतना परिणामकारी न होता.

हरियाणा का हर व्यक्ति बोलता है ‘म्हारी छोरी के छोरो से कम हैं’. बेटियों के आर्थिक सशक्तीकरण और स्वरोज़गार के लिए सरकार द्वारा अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं. इस बजट में इसके लिए एक अहम घोषणा की गई है.’

पीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारे युवा साथी खेलों से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें और फिर समाज को आगे बढ़ने में अपना योगदान दें. यही कारण है कि बेटी बबिता जैसे अनेक साथी भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं और आपके बीच में पूरे समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं. खेलो इंडिया अभियान से छोटे-छोटे गांवों से खेल प्रतिभाओं की पहचान की जा रही है.

किसानों का मुद्दा उठाते हुए पीएम ने कहा कि हरियाणा की जिन नहरों में पानी नहीं था वहां भी अब पानी पहुंचा है. हिंदुस्तान के किसानों के हक का पानी 70 साल तक पाकिस्तान जाता था, इसे मोदी रोकेगा और आपके घर तक लाएगा. इस पर काम शुरू हो गया है. इस पर हक देश के किसानों का है.

सैनिकों के हित में किए गए कामों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘2013 में जब मैं रेवाड़ी आया था तो यहां पूर्व सैनिकों से वन रैंक- वन पेंशन लागू करने का वादा किया था. सरकार बनते ही इस वादे को पूरा कर दिया और देशभर के करीब 19 लाख पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिल चुका है. सीआरपीएफ कर्मियों के कुछ भत्ते भी दोगुने कर दिए गए हैं.’

इस दौरान जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के जरिए कांग्रेस को निशाने पर लिया. पीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बेहतर भविष्य के लिए, वहां के वास्तविक एकीकरण का फैसला लिया गया है. आपकी भावनाओं के अनुरूप अनुच्छेद 370 से देश को मुक्ति दिला दी गई है. पूरा देश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ खड़ा है. लेकिन कांग्रेस के कुछ नेता देश और दुनिया में इस निर्णय को लेकर अफवाहें फैलाने में जुटे हैं.

राज्य में नौकरियों में भेदभाव की बात करते हुए पीएम ने कहा कि हरियाणा में ‘मेरा वाला कैंडिडेट’ की परंपरा खत्म हुई है और ‘मैरिट वाला कैंडिडेट’ की परंपरा शुरू हुई है. अब मेरा वाला नहीं चलेगा, मेरिट वाला चलेगा. अब हरियाणा में सभी टेस्ट पारदर्शी तरीके से आयोजित किए जाते हैं. कई पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिए गए हैं और युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी भी दी जा रही है. अब ये मेरिट वाले कैंडिडेट्स हरियाणा को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

share & View comments