scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमराजनीतिऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने सेना को सराहा

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने सेना को सराहा

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, डीएमके के स्टालिन और अन्य ने बुधवार तड़के भारत द्वारा किए गए हवाई हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

Text Size:

नई दिल्ली: विपक्ष ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर की गई भारतीय सशस्त्र बलों की एयरस्ट्राइक की सराहना की है और कहा है कि राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है.

बुधवार सुबह जैसे ही स्ट्राइक की खबरें सामने आईं, कई विपक्षी नेताओं ने सोशल मीडिया पर सशस्त्र बलों की बहादुरी की प्रशंसा की. एक बयान में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सशस्त्र बलों के संकल्प और साहस की सराहना की.

“भारत की पाकिस्तान और पीओके से उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अडिग राष्ट्रीय नीति है. हमें अपनी भारतीय सशस्त्र सेनाओं पर बेहद गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी कैंपों पर हमला किया है. हम उनके अडिग संकल्प और साहस की सराहना करते हैं,” खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस, जो प्रमुख विपक्षी पार्टी है, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी रही है.

“राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमारी सशस्त्र सेनाओं के साथ खड़ी है. हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है, और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है,” खड़गे ने लिखा, जिन्होंने मंगलवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले से तीन दिन पहले कश्मीर घाटी की यात्रा एक नकारात्मक खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद रद्द कर दी थी.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “हमारी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है, जय हिंद.”

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने जोर देकर कहा कि पार्टी शुरुआत से ही निर्णायक जवाबी कार्रवाई का समर्थन करती रही है. “पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी स्रोतों को खत्म करने की भारत की प्रतिबद्धता समझौते के बिना होनी चाहिए और हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में निहित होनी चाहिए. यह एकता और एकजुटता का समय है. 22 अप्रैल की रात से ही, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्पष्ट रूप से कह रही है कि पहलगाम आतंकी हमले पर देश की प्रतिक्रिया में सरकार को हमारा पूरा समर्थन मिलेगा. कांग्रेस हमारी सशस्त्र सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ी है,” रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय सेना का साहस “हर नागरिक का विश्वास” है. “हमें भारतीय सेना और अपने बहादुर जवानों पर गर्व है. 140 करोड़ भारतीय इस आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस हर नागरिक का विश्वास है. हम सभी एक हैं– आतंकवाद के खिलाफ एकजुट,” केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पूरी देश को सशस्त्र बलों के इस वीरतापूर्ण कार्य पर गर्व है।

“हर भारतीय को भारतीय सेना पर पूरा विश्वास है, जो भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए सीने पर गोली खाने से भी पीछे नहीं हटती. आज, उसी विश्वास को साबित करते हुए, भारतीय वायुसेना ने रात करीब 1.30 बजे पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए नौ आतंकी ठिकानों पर सफल हवाई हमले किए,” पवार ने एक बयान में कहा.

“इस ऑपरेशन में, नौ आतंकी ठिकानों को सटीक और योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया गया, बिना किसी पाकिस्तानी नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को नुकसान पहुंचाए. पूरे देश को भारतीय सेना के इस वीरतापूर्ण कार्य पर गर्व है. भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखने वाले सभी भारतीय सैनिकों को हार्दिक बधाई, जिन्होंने पहलगाम हमले का करारा जवाब दिया!”

इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एम.के. स्टालिन ने एक्स पर लिखा: “तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ खड़ा है. अपनी सेना के साथ, अपने देश के लिए। तमिलनाडु अडिग है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बुज़ुर्गों के लिए मेडिकल भारत में एक अहम मुद्दा है. दो दशकों से यंगिस्तान ने उन्हें नजरअंदाज किया है


 

share & View comments