नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बुलावे पर बुधवार को शरद पवार की अध्यक्षता में कान्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की बैठक हुई हुई. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने एक कॉमन कैंडीडेट को लेकर आपसी सहमति बनाई. सभी ने शरद पवार को उम्मीदवार बनाने पर एकराय व्यक्त की. अब शरद पवार को तय करना है कि वह हां करते हैं या नही. विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
Opposition leaders adopted a resolution to field a common candidate in the forthcoming Presidential poll. A candidate who can truly serve as custodian of the Constitution & stop Modi govt from doing further damage to Indian democracy and India's social fabric: Sudheendra Kulkarni pic.twitter.com/rzDPAAAo3I
— ANI (@ANI) June 15, 2022
वहीं बात दें कि इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है. विपक्ष ने कहा कि हमने कॉमन कैंडिडेट की मांग की है.
इस दौरान रणदीप सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश कांग्रेस की तरफ से बैठक में मौजूद रहे. इसके वाला वामदलों के नेता भी मौजूद थे.
ममता बनर्जी ने कहा कि आज मीटिंग में कई पार्टिोयों के अहम नेता मौजूद थे. सीपीआई, सीपीएम, सेना, टीएमसी, सपा, पीडीपी, एनसीपी आदि पार्टियों के नेता मौजूद थे.
बैठक में बहुत से दल पहली बार साथ आए. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि एकमत से कैंडिडेट हो. सबने समर्थन दिया.
ममता ने मौजूदा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हर संस्थान का गलत इस्तेमाल हो रहा था. शरद पवार को हम सब राष्ट्रपति के रूप में चेहरा बनाना चाहते हैं अगर वे हामी भरते हैं तो.’
गौरतलब है कि अगले महीने 24 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है, जिसको लेकर विपक्ष अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है. अब सत्तापक्ष का रवैया देखना है.