scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमराजनीतिराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष एक कैंडिडेट उतारेगा, शरद पवार को मनाने में जुटा

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष एक कैंडिडेट उतारेगा, शरद पवार को मनाने में जुटा

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है. विपक्ष ने कहा कि हमने कॉमन कैंडिडेट की मांग की है.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के बुलावे पर बुधवार को शरद पवार की अध्यक्षता में कान्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों की बैठक हुई हुई. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने एक कॉमन कैंडीडेट को लेकर आपसी सहमति बनाई. सभी ने शरद पवार को उम्मीदवार बनाने पर एकराय व्यक्त की. अब शरद पवार को तय करना है कि वह हां करते हैं या नही. विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

वहीं बात दें कि इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है. विपक्ष ने कहा कि हमने कॉमन कैंडिडेट की मांग की है.

इस दौरान रणदीप सुरजेवाला, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश कांग्रेस की तरफ से बैठक में मौजूद रहे. इसके वाला वामदलों के नेता भी मौजूद थे.

ममता बनर्जी ने कहा कि आज मीटिंग में कई पार्टिोयों के अहम नेता मौजूद थे. सीपीआई, सीपीएम, सेना, टीएमसी, सपा, पीडीपी, एनसीपी आदि पार्टियों के नेता मौजूद थे.

बैठक में बहुत से दल पहली बार साथ आए. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि एकमत से कैंडिडेट हो. सबने समर्थन दिया.

ममता ने मौजूदा मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज हर संस्थान का गलत इस्तेमाल हो रहा था. शरद पवार को हम सब राष्ट्रपति के रूप में चेहरा बनाना चाहते हैं अगर वे हामी भरते हैं तो.’

गौरतलब है कि अगले महीने 24 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है, जिसको लेकर विपक्ष अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है. अब सत्तापक्ष का रवैया देखना है.

share & View comments