scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिलोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए विपक्ष ने कसी कमर, ओम बिरला के खिलाफ कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा

लोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए विपक्ष ने कसी कमर, ओम बिरला के खिलाफ कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा

यह कदम राहुल गांधी के उस बयान के बाद उठाया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि विपक्ष ने संसदीय ‘परंपरा’ के अनुसार, स्पीकर पर आम सहमति के बदले में डिप्टी स्पीकर का पद मांगा है.

Text Size:

नई दिल्ली: विपक्ष मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने के लिए तैयार दिखाई दिया — स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह तीसरा मौका है — कांग्रेस ने सांसद कोडिकुन्निल सुरेश को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के ओम बिरला के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने 17वीं लोकसभा में भी इस पद पर कार्य किया था.

यह कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा संवाददाताओं को यह बताए जाने के कुछ समय बाद आया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्पीकर पद के बारे में बात की है. खरगे ने सिंह से कहा कि आम सहमति तभी बन सकती है जब सरकार संसदीय “परंपरा” के अनुसार, विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद देकर एहसान वापस करे.

सिंह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू स्पीकर पद पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्ष से संपर्क साध रहे थे, स्वतंत्र भारत में इससे पहले दो बार 1952 और 1976 में स्पीकर पद के लिए चुनाव हो चुके हैं.

1952 में कांग्रेस के जी.वी. मावलंकर स्पीकर बने थे. उन्होंने पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के शंकर शांताराम मोरे को हराया था. मावलंकर ने लोकसभा में कांग्रेस के बहुमत के कारण आसानी से जीत हासिल की थी.

1976 में कांग्रेस के बलिराम भगत ने जनसंघ (बाद में भाजपा) के जगन्नाथराव जोशी को हराया था.
परंपरा के अनुसार, डिप्टी स्पीकर विपक्ष का चेहरा होता है.

हालांकि, 17वीं लोकसभा में कोई डिप्टी स्पीकर नहीं था. इसके अलावा, 16वीं लोकसभा में या प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में, यह पद अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के एम. थंबीदुरई के पास था, जो उस समय एनडीए या संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का हिस्सा नहीं था, जिसके कारण उनके नाम पर आम सहमति बन गई.

मंगलवार को गांधी ने कहा कि सरकार ने अपने इस आश्वासन से पीछे हटकर एक तरह से खरगे का “अपमान” किया है कि सिंह विपक्ष की उपसभापति पद की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष को फोन करेंगे. गांधी ने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि रचनात्मक सहयोग की ज़रूरत के बारे में बोलकर मोदी केवल दिखावटी वादा कर रहे हैं.

गांधी ने कहा, “खरगे जी को राजनाथ सिंह का फोन आया, जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए समर्थन मांगा. परंपरा के अनुसार, उपसभापति विपक्ष से होना चाहिए. राजनाथ जी ने कल शाम खरगे जी से कहा कि वे वापस फोन करेंगे, लेकिन ऐसा अभी तक उनका फोन नहीं आया है.”
उन्होंने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी रचनात्मक सहयोग की बात करते हैं और हमारे नेता का अपमान करते हैं. उनकी नीयत साफ नहीं है और वे कोई रचनात्मक सहयोग भी नहीं चाहते. पूरे विपक्ष ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर परंपरा का पालन किया गया तो हम सरकार के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को पूरा समर्थन देंगे.”

रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने कहा कि 2004 से 2014 के बीच यूपीए के कार्यकाल में उपसभापति का पद एनडीए के पास था. यूपीए-1 में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के चरणजीत सिंह अटवाल इस पद पर थे, जबकि यूपीए-2 में भाजपा के करिया मुंडा लोकसभा में उपसभापति थे.

संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. यही उनका फॉर्मूला है, उनकी रणनीति है और उन्हें इस दृष्टिकोण को बदलना होगा. प्रधानमंत्री के शब्दों का कोई महत्व नहीं है. सदन के बाहर वे सहयोग की बात करते हैं, लेकिन अंदर इसका उल्टा करते हैं.”

लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के अनुसार, अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपसभापति सदन की अध्यक्षता करते हैं.

नियम पुस्तिका के अनुसार, “उपसभापति या कोई अन्य सदस्य जो संविधान या इन नियमों के तहत सदन की बैठक की अध्यक्षता करने के लिए सक्षम है, को अध्यक्षता करते समय अध्यक्ष के समान ही शक्तियां प्राप्त होंगी और इन नियमों में अध्यक्ष के सभी संदर्भ इन परिस्थितियों में ऐसे किसी भी व्यक्ति के संदर्भ माने जाएंगे जो इस प्रकार अध्यक्षता कर रहा है.”

लोकसभा के स्पीकर पद के लिए बुधवार को चुनाव होगा. इस बीच कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को 11 बजे सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी मामले में केजरीवाल की ज़मानत पर HC की रोक, कहा — ‘ट्रायल कोर्ट ने अपना विवेक नहीं लगाया’


 

share & View comments