scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिकर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर का विपक्षी कांग्रेस ने किया विरोध, BJP का करारा पलटवार

कर्नाटक विधानसभा में सावरकर की तस्वीर का विपक्षी कांग्रेस ने किया विरोध, BJP का करारा पलटवार

सिद्धारमैया ने अध्यक्ष को लिखे पत्र में वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य जैसे व्यक्तित्वों के चित्र लगाने का अनुरोध किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: वीडी सावरकर की कर्नाटक विधानसभा में तस्वीर लगाए जाने के बाद विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने सोमवार को विधानसभा के बाहर विरोध जताया. इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

कर्नाटक विधानसभा हॉल में वीडी सावरकर के चित्र का अनावरण किए जाने पर विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और कई अन्य लोगों के चित्र लगाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसका विरोध जताया है.

राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज बेलगावी के सुवर्ण विधान सौधा में शुरू हुआ. विधानसभा में वीर सावरकर के चित्र का अनावरण करने के सत्तारूढ़ बसवराज बोम्मई सरकार के फैसले का विरोध करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विपक्ष के नेता, सिद्धारमैया सहित विपक्षी नेताओं ने प्रदर्शन किया.

सिद्धारमैया ने अध्यक्ष को लिखे पत्र में वाल्मीकि, बासवन्ना, कनक दास, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य जैसे व्यक्तित्वों के चित्र लगाने का अनुरोध किया है.

वहीं विधानसभा में कांग्रेस के विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा, ‘यह कोई विरोध नहीं है, यह हमारी मांग है कि सभी राष्ट्रीय नेताओं और समाज सुधारकों के चित्र (कर्नाटक विधानसभा हॉल में) लगाए जाएं. विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में वीर सावरकर की तस्वीर लगाने का एकतरफा फैसला लिया है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं किसी की तस्वीर लगाने के खिलाफ नहीं हूं. सरकार कानून और व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है.’

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख और विधायक डीके शिवकुमार ने राज्य सरकार पर इस तरह के कदमों के जरिए विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

शिवकुमार ने कहा, ‘वे चाहते हैं कि हमारी विधानसभा की कार्यवाही न हो. वे इसे बाधित करना चाहते हैं. वे यह फोटो इसलिए लाए हैं क्योंकि हम उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मुद्दे उठाने जा रहे हैं. उनके पास कोई विकास एजेंडा नहीं है.’

भाजपा ने किया पलटवार

इस बीच विपक्ष के विरोध पर भाजपा ने करारा पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस के विरोध पर कहा कि, ‘वीर सावरकर की (फोटो) लगाने से आपको दुख हुआ. सिद्धारमैया को पूछिए दाऊद इब्राहिम का लगाना है क्या? उनकी समस्या तुष्टीकरण की राजनीति है जिसके कारण आज देश इस स्थिति में पहुंचा है.’

कर्नाटक विधानसभा के 10 दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद का मुद्दा उठने की संभावना है.

इस बीच, नागपुर में विधानसभा के बाहर महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अगाड़ी (एमवीए) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए नारेबाजी की है.


यह भी पढ़ें: बंगाल में BJP की हार के बाद से, अमित शाह के करीबी नेता विजयवर्गीय, MP में ‘जन्मदिन और भजन’ में व्यस्त


 

share & View comments