scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिराजनीति छोड़ने से मना करने पर शाह, नड्डा को धन्यवाद, लेकिन कदम वापस नहीं लूंगा : बाबुल सुप्रियो

राजनीति छोड़ने से मना करने पर शाह, नड्डा को धन्यवाद, लेकिन कदम वापस नहीं लूंगा : बाबुल सुप्रियो

सुप्रियो ने कहा- सांसद के रूप में सरकार से जो घर मुझे मिला है, मैं वह घर छोड़ दूंगा. केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा को भी मैं छोड़ रहा हूं. किसी राजनीतिक कार्यक्रम में अब आप मुझे नहीं देखेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा को अलविदा कह चुके पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को कहा कि वह सांसद बने रहेंगे और आसनसोल के लोगों के लिए काम करेंगे. लेकिन अब राजनीति में नहीं लौटेंगे. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजनीति छोड़ने की अपील पर उनका धन्यवाद कहा लेकिन राजनीति में वापस न लौटने की बात दोहराई.

दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाक़ात के बाद बाबुल सुप्रियो ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘सांसद के रूप में सरकार से जो घर मुझे मिला है, मैं वह घर छोड़ दूंगा. केंद्र सरकार से मिली सुरक्षा को भी मैं छोड़ रहा हूं. मैं संवैधानिक तरीके से आसनसोल के लिए काम करूंगा लेकिन किसी राजनीतिक कार्यक्रम में अब आप मुझे नहीं देखेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मैं गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति छोड़ने से मना किया. मैं राजनीति छोड़ने के अपने निर्णय से अब पीछे नहीं हट सकता हूं.’

आसनसोल से दो बार के सांसद सुप्रियो उन कई मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें सात जुलाई को एक बड़े फेरबदल के तहत केंद्रीय मंत्रिपरिषद् से हटा दिया गया था. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के अरूप बिस्वास के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

 

share & View comments