नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. बीते कई महीनों से पंजाब कांग्रेस में लगातार उथल-पुथल जारी है. कुछ दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने नए चेहरे को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी थी.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.
सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं.’ उन्होंने लिखा, ‘इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा.’
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि सिद्धू को किस कारण पंजाब कांग्रेस प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा है. हालांकि इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें अयोग्य बताया.
अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आपको बताया था कि ये एक जगह टिक कर रहने वाला व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए ठीक नहीं है.’
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 2021
नवजोत सिंह सिद्धू को 18 जुलाई को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि सिद्धू की पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह से लगातार तनातनी चल रही थी और आखिरकार कैप्टन ने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद राज्य में दलित और सिख नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया.
सिद्धू के साथ टकराव के बाद अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह ‘अपमानित’ महसूस कर रहे हैं. बाद में सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी ‘अनुभवहीन’ बताया था.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने अपने 2 महीने के कार्यकाल में सारे दांव सही चले, RSS को किया खुश