scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिपंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू के इस्तीफे पर अमरिंदर सिंह ने कहा- ये स्थिर आदमी नहीं है

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से सिद्धू के इस्तीफे पर अमरिंदर सिंह ने कहा- ये स्थिर आदमी नहीं है

सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था. उनके इस्तीफे का अभी कारण पता नहीं चल पाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. बीते कई महीनों से पंजाब कांग्रेस में लगातार उथल-पुथल जारी है. कुछ दिन पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने नए चेहरे को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी थी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.

सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं.’ उन्होंने लिखा, ‘इसलिए, मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा.’

यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि सिद्धू को किस कारण पंजाब कांग्रेस प्रमुख का पद छोड़ना पड़ा है. हालांकि इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर निशाना साधते हुए उन्हें अयोग्य बताया.

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आपको बताया था कि ये एक जगह टिक कर रहने वाला व्यक्ति नहीं है और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए ठीक नहीं है.’

नवजोत सिंह सिद्धू को 18 जुलाई को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि सिद्धू की पंजाब के मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह से लगातार तनातनी चल रही थी और आखिरकार कैप्टन ने 18 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद राज्य में दलित और सिख नेता चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया.

सिद्धू के साथ टकराव के बाद अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह ‘अपमानित’ महसूस कर रहे हैं. बाद में सिंह ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी ‘अनुभवहीन’ बताया था.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने अपने 2 महीने के कार्यकाल में सारे दांव सही चले, RSS को किया खुश


 

share & View comments