scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमराजनीतिराहुल को रावण के रूप में दिखाने पर प्रियंका बोलीं, BJP राजनीति को किस स्तर तक ले जाना चाहती है 

राहुल को रावण के रूप में दिखाने पर प्रियंका बोलीं, BJP राजनीति को किस स्तर तक ले जाना चाहती है 

बीजेपी ने सोशल एक्स के अपने आधिकारिक हैंडल पर ग्राफिक साझा किया और इसे कैप्शन दिया है, "यहां है नये दौर का रावण, वह दुष्ट है. धर्म विरोधी है, राम विरोधी है, उसका उद्देश्य भारत को नष्ट करना है."

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उस ग्राफिक को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है, जिसमें उनके भाई और पार्टी नेता राहुल गांधी को दाढ़ी वाले चेहरे और रावण की याद दिलाने वाले सात सिर के साथ दिखाया गया है.

प्रियंका ने एक्स पर लिखा है, “परम आदरणीय @narendramodi जी और @JPNadda, आप राजनीति और बहस को किस स्तर पर ले जाना चाहते हैं? क्या आप अपनी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हिंसा और उकसावे वाले ट्वीट्स किए जाने से सहमत हैं?

“परम आदरणीय @नरेंद्र मोदी जी और @JPNadda, आप राजनीति और बहस को किस स्तर तक ले जाना चाहते हैं? क्या आप अपनी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए जा रहे हिंसक और उकसावे वाले ट्वीट्स से सहमत हैं? अभी ज्यादा समय नहीं बीता है और आपने ईमानदारी की शपथ ली थी. क्या आप शपथ को वादों की तरह भूल गए हैं?”

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक ग्राफिक, जिसमें उन्हें पौराणिक चरित्र रावण के रूप में दर्शाया गया है, को साझा करते हुए तीखा हमला बोला है.

पोस्टर में कांग्रेस नेता को अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस से भी जोड़ा गया है, जिन पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के अपने आधिकारिक हैंडल पर ग्राफिक साझा किया और इसे कैप्शन दिया, “यह एक नया रावण है, यह दुष्ट है. धर्म विरोधी है, राम विरोधी है, उसका उद्देश्य भारत को नष्ट करना है.”

ग्राफिक ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी, समर्थकों और आलोचकों ने इसके प्रतीकवाद और इरादे के बारे में कई तरह की राय जाहिर की है.

यह भारत के समकालीन राजनीतिक परिदृश्य में तेज राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और ध्रुवीकरण को रेखांकित करता नजर आ रहा है.

इस बीच, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी द्वारा पोस्ट किए गए राहुल गांधी के ग्राफिक को ‘शर्मनाक’ बताया है.

वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट किया, “भाजपा हैंडल पर राहुल गांधी जी की तुलना रावण से करने वाले ‘शर्मनाक’ ग्राफिक की निंदा करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं. उनके नापाक इरादे स्पष्ट हैं, वे उनकी हत्या करना चाहते हैं. उन्होंने, जिन्होंने अपनी दादी और पिता को हत्याओं में खो दिया है. उन्होंने अपने क्षुद्र राजनीतिक लाभ के लिए उनकी एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली.”


यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट उद्भव एक बेकार की कवायद है, प्राचीन ग्रंथ सेना प्रशिक्षण मैनुअल का स्थान नहीं ले सकते


 

share & View comments