scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीतिराज्यसभा सीट न मिलने पर कांग्रेस नेता नग्मा ने कहा- 'क्या मैं कम योग्य हूं'

राज्यसभा सीट न मिलने पर कांग्रेस नेता नग्मा ने कहा- ‘क्या मैं कम योग्य हूं’

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 10 जून को होने वाले सात राज्यों के 10 कैंडीडेट्स का नाम घोषित किया था. लिस्ट में तमाम जाने माने नेताओं के नाम नहीं हैं जिसकी वजह से पार्टी में असंतोष का भाव है.

Text Size:

मुंबईः राज्यसभा कैंडीडेट्स के नाम की घोषणा करने के एक दिन बाद ऐक्ट्रेस और कांग्रेस नेता नग्मा खुद को राज्यसभा ने भेजे जाने पर निराशा व्यक्त की.

ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘सोनिया जी, हमारी कांग्रेस अध्यक्ष ने साल 2003/04 व्यक्तिगत रूप से मुझसे वादा किया था कि वो मुझे राज्यसभा में ऐडजेस्ट कर देंगी. तब हम सत्ता में नहीं थे. तब से लेकर अब तक 18 साल बीत चुके हैं और उन्हें कोई अवसर नहीं मिला है. मिस्टर इमरान को महाराष्ट्र से राज्यसभा में जगह दे दी गई है. क्या मैं कम योग्य हूं.’

कांग्रेस पार्टी ने रविवार को 10 जून को होने वाले सात राज्यों के 10 कैंडीडेट्स का नाम घोषित किया था. लिस्ट में तमाम जाने माने नेताओं के नाम नहीं हैं जिसकी वजह से पार्टी में असंतोष का भाव है.

रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को राजस्थान से कैंडीडेट बनाया गया है. ये सारे ही नेता राजस्थान के नहीं हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राजस्थान के सिरोही से कांग्रेस विधायक संयम लोढ़ा ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर राजस्थान से किसी को नामांकित क्यों नहीं किया गया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस पार्टी को राजस्थान से किसी को भी कैंडीडेट न बनाए जाने के पीछे कारण बताना चाहिए.’

पवन खेड़ा, जो कि राजस्थान के हैं, माना जा रहा था कि लिस्ट में उनका नाम जरूर रहेगा लेकिन उनका नाम नहीं था.

कांग्रेस ने रविवार को गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा जैसे नेताओं के बजाय इमरान प्रतापगढ़ी और रंजीत रंजन जैसे तुलनात्मक रूप से छोटे नेताओं को राज्यसभा के लिए चुना.

वहीं राजीव शुक्ला, अजय माकन और जयराम रमेश को क्रमशः छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक से चुना है.


यह भी पढ़ेंः राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस में उभरे असंतोष के स्वर


 

share & View comments