श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे. उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में सहयोगी कांग्रेस के साथ सत्ता में आने की ओर आगे बढ़ रही है.
जब उनसे पूछा गया कि गठबंधन का सीएम चेहरा कौन होगा, तो वरिष्ठ अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा, “उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे.”
एनसी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह फैसला इस बात का सबूत है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ हैं.
उन्होंने कहा, “लोगों ने अपना फैसला सुनाया है और साबित कर दिया है कि 5 अगस्त, 2019 को लिए गए फैसले उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं.”
“मैं सभी का शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने चुनाव में भाग लिया और खुलकर वोटिंग की. मैं नतीजों के लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं.” पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुख अबदुल्ला ने कहा कि निर्वाचित सरकार लोगों के ‘दर्द’ को खत्म करने के लिए बहुत काम करेगी.
उन्होंने कहा, “हमें बेरोजगारी खत्म करनी है और महंगाई तथा नशीली दवाओं की समस्या से निपटना है. अब कोई एलजी और उनके सलाहकार नहीं होंगे. अब 90 विधायक होंगे जो लोगों के लिए काम करेंगे.”
यह भी पढ़ेंः GPS ट्रैकर पहनकर J&K चुनाव में प्रचार करने वाले हाफिज सिकंदर की हुई भारी हार, रहे छठें स्थान पर