scorecardresearch
Wednesday, 8 May, 2024
होमराजनीतिउमर अब्दुल्ला ने धारा 370 खत्म करने को बताया- एकतरफा, गैरकानूनी और असंवैधानिक

उमर अब्दुल्ला ने धारा 370 खत्म करने को बताया- एकतरफा, गैरकानूनी और असंवैधानिक

अब्दुल्ला ने इस फैसले को राज्य के उस विश्वास को धोखा देने वाला बताया है जिसके जरिए वह 1947 में भारत में शामिल होने का फैसला किया था. इस फैसले के दूरगामी और खतरनाक परिणाम होने की बात कही है.

Text Size:

नई दिल्ली : भारत सरकार के अनुच्छेद 370 और अन्य निर्णयों को रद्द करने पर नेशनल कांफ्रेंस के वाइस प्रसिडेंट और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह निर्णय एकतरफा, गैरकानूनी और असंवैधानिक है और नेशनल कॉन्फ्रेंस इसको चुनौती देगी. एक लंबी और कड़ी लड़ाई आगे है, हम उसके लिए तैयार हैं.

अब्दुल्ला ने अपने बयान में यह भी कहा, ‘भारत सरकार ने एकतरफा और चौंकाने वाले निर्णय में जम्मू और कश्मीर के लोगों के उस विश्वास को धोखा दिया है जिससे राज्य ने 1947 में भारत में शामिल होने का फैसला किया था. इन निर्णयों के दूरगामी और खतरनाक परिणाम होंगे.’

‘यह राज्य की जनता के खिलाफ आक्रमण की कार्यवाही है.’

भारत सरकार ने झूठ और धोखे का हाल के सप्ताह में सहारा लिया और ये विनाशकारी निर्णय लिया. हमारे सारे डर दुर्भाग्यपूर्ण रूप से सच हो गए हैं. भारत सरकार और उसके जम्मू कश्मीर में प्रतिनिधियों ने हमसे धोखा दिया, हमसे कहा गया कि कुछ बड़ा करने की योजना नहीं है.

ये घोषणा तब हुई जब सारा राज्य खासकर कश्मीर घाटी छावनी में तब्दील कर दिया गया था. हम लोग जो कि जम्मू-कश्मीर की जनता को लोकतांत्रिक आवाज देते हैं. नजरबंद हैं और लाखों सुरक्षाकर्मी कश्मीर में हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

आज राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने 370 को खत्म करने की घोषणा की जिसके बाद राज्य के नेताओं व अन्य ने बिल का विरोध करना शुरू किया है.

धारा 144 लागू, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला नजरबंद हैं

इसस पहले सुबह से ही सैन्य हलचल, एडवाइजरी, आशंकाओं के बीच आखिरकार श्रीनगर में धारा 144 लागू की गई है. राज्य की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला को श्रीनगर में नजरबंद किया गया है. जम्मू जिले की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा है कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू होगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी. धारा 144 लगने के बाद चार से अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते.

share & View comments