नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी, महज़ एक दिन पहले लोकसभा सांसद के रूप में बहाल किया गया है. कांग्रेस पार्टी के लोकसभा मुख्य सचेतक के सुरेश ने ये जानकारी एएनआई को दी है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी उपनाम मामले में आपराधिक मानहानि की सजा को निलंबित करने के तीन दिन बाद सोमवार को राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में बहाल किया गया है.
वहीं भाजपा सूत्रों के मुताबिक डॉ. निशिकांत दुबे अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से पहले वक्ता होंगे.
कांग्रेस में सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे जबकि अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले गौरव गोगोई समेत अन्य नेता बाद में चर्चा में भाग लेंगे. हालांकि यह चर्चा 12 बजे शुरू होगी.
लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार से चर्चा आरंभ हो रही है. हालांकि ये माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार 10 अगस्त को चर्चा पर जवाब दे सकते हैं.
‘लोकसभा में पार्टी व्हिप चीफ सुरेश ने कहा, “आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. दोपहर 12 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसलिए कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर पहले वक्ता हैं.”
इससे पहले सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि वह मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं और केंद्र के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि अगर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे 11 अगस्त को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सहमत होते हैं तो वह भी तैयार हैं.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “हम इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि राहुल गांधी क्या कहते हैं. उन्होंने मणिपुर का दौरा किया है और इस दौरान भारतीय समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात की है. वे मणिपुर में अर्थव्यवस्था की स्थिति और जमीनी स्थिति को जानते हैं. इसलिए, उनके पास बहुत मूल्यवान दृष्टिकोण है जिसे सुनने के लिए हम सभी उत्सुक हैं.”
सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए I.N.D.I.A दल के नेता संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में सुबह 10 बजे से बैठक चल रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की संसदीय दल की बैठक चल रही है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं.
चर्चा में मनीष तिवारी और दीपक बैज जैसे कांग्रेस नेता भी भाग ले सकते हैं.
चर्चा के लिए किसे मिला कितना समय
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 2 दिनों में कुल 12 घंटे का समय अलॉट किया गया है. इसमें 6 घंटे 41 मिनट का समय बीजेपी को दिया गया है. वहीं एक घंटे का समय कांग्रेस को. जबकि 30 मिनट डीएमके, 30 मिनट तृणमूल कांग्रेस, 24 मिनट शिवसेना, 21 मिनट जेडीयू ,16 मिनट बीजेडी, 12 मिनट बीएसपी, 12 मिनट बीआरएस और 8 मिनट एलजेएसपी को दिया गया है. वहीं बाकी के एनडीए समर्थक दलों और इंडीपेंड सांसदों को 17 मिनट मिलेंगे.
संसद में संख्या बल सरकार के पक्ष में है और विपक्ष इस अवसर को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नव गठित विपक्षी एकता का प्रदर्शन करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है.
यह पूछे जाने पर कि क्या मंगलवार को राहुल गांधी सदन में बोलेंगे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा था, ‘‘जरूर बोलेंगे.’’
‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में राहुल गांधी को उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के तीन दिन बाद उनकी लोकसभा सदस्यता सोमवार को बहाल कर दी गई.
यह भी पढ़ें: INDIA बनाम BJP या NDA — भारत के अस्तित्व को तवज्जो देने में अभी भी देर नहीं हुई है