scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीतिजद (यू) नागरिकता विधेयक के खिलाफ, विपक्ष ने कहा सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे नीतीश

जद (यू) नागरिकता विधेयक के खिलाफ, विपक्ष ने कहा सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे नीतीश

जद (यू) के नेता ने सफाई देते हुए कहा कि सभी दलों की अपनी-अपनी विचारधारा होती है. उनकी पार्टी कई मुद्दों पर भाजपा से अलग है.

Text Size:

पटनाः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध करने की घोषणा पर विपक्ष जद (यू) को आड़े हाथों ले रही है. विपक्ष के नेता शिवानंद तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने अपने अंदाज में सोमवार को कहा कि नीतीश की राजनीति ‘गुड़ खाए, गुलगुला से परहेज’ की शुरू से रही है. उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए भाजपा के साथ रहेंगे और विभिन्न मुद्दों को लेकर दिखावे के लिए उसका विरोध भी करेंगे.

राजद नेता ने कहा कि नीतीश के अब तक राजनीतिक इतिहास को देखकर यह कहा जा सकता है कि वह सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे.

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि नीतीश जान चुके हैं कि भाजपा के साथ रहेंगे तो न केवल लोकसभा चुनाव में, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा, इस कारण अब वह उनके कई मुद्दों पर विरोध करने का नाटक कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जनता सब कुछ देख रही है.

इधर, जद (यू) के नेता ने इस फैसले को लेकर सफाई देते हुए कहा कि सभी दलों की अपनी-अपनी विचारधारा होती है. पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सभी दलों की अलग-अलग विचारधारा होती है, लेकिन एक न्यूनतम कार्यक्रम के अनुसार सरकार चलाई जाती है. उन्होंने कहा कि जद (यू) कई मुद्दों पर भाजपा से अलग है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उल्लेखनीय है कि जद (यू) के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां रविवार को जद (यू) के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हुई बैठक में राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करने की घोषणा की गई है.

बैठक के बाद संवाददताओं से चर्चा करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बताया, ‘समाजवादी आंदोलन की विरासत का सवाल है, चाहे वह धारा 377 हो, यूनिफार्म सिविल कोड हो या रामजन्म भूमि विवाद हो. पार्टी अपने पुराने स्टैंड पर कायम है. जद (यू) राज्यसभा में असम नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करेगी.’

share & View comments