scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिसदन में वित्त मंत्री ने माना विकास दर में गिरावट जरूर है लेकिन यह आर्थिक मंदी नहीं

सदन में वित्त मंत्री ने माना विकास दर में गिरावट जरूर है लेकिन यह आर्थिक मंदी नहीं

अर्थव्यवस्था पर राज्यसभा में हुई चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुस्ती है, लेकिन इसे मंदी नहीं कहेंगे और न कभी मंदी होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्यसभा में बुधवार को अर्थव्यवस्था पर चर्चा हुई जिसमें विपक्ष ने एक सुर इसे एलार्मिंग सिचुएशन (खतरनाक स्थिति) बताया. चार घंटे से अधिक समय तक चली चर्चा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माना कि देश की आर्थिक विकास दर में गिरावट आई है, लेकिन यह मंदी नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुस्ती है, लेकिन इसे मंदी नहीं कहेंगे और न कभी मंदी होगी.

सीतारमण ने कहा, ‘अगर आप अर्थव्यवस्था को ठीक तरीके से समझ रहे हैं तो आप देख सकते हैं कि विकास दर में कमी जरूर आई है, लेकिन अभी तक मंदी का माहौल नहीं है, और मंदी कभी नहीं आएगी.’ विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीतारमण ने यूपीए सरकार की भी जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था पर सरकार को नाकाम बताने वालों को मैं कहना चाहती हूं कि देश की सकल घरेलू उत्पाद विकास दर 2009-2014 के अंत में 6.4 फीसदी रही, जबकि 2014-2019 के बीच यह 7.5 फीसदी पर है.


यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था पर चर्चा के दौरान खाली-खाली रहा राज्य सभा, चिंतित विपक्ष ने आर्थिक संकट के प्रति किया आगाह


उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए की सरकार में अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सफलतापूर्वक महंगाई पर नियंत्रण किया है. निर्मला सीतारमण जब सदन को जवाब दे रहीं थी तभी विपक्षी सांसद ने वॉक आउट किया.

share & View comments