scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिसीएम योगी के साथ नीरा राडिया की फोटो वायरल, कांग्रेस ने पूछा- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

सीएम योगी के साथ नीरा राडिया की फोटो वायरल, कांग्रेस ने पूछा- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

नीरा राडिया 2 जी घोटाले के वक्त चर्चा में आई थी. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता और पत्रकार के साथ उनका ऑडियो टेप वायरल हुआ था.

Text Size:

लखनऊ/ वाराणसी: सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काॅर्पोरेट लाॅबिस्ट नीरा राडिया के साथ एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर में योगी एक अस्पताल का उद्घाटन कर रहे हैं. उनके साथ सफेद गुलाबी साड़ी पहने खड़ी हैं नीरा राडिया. राडिया देश में तब सुर्खियों में आईं, जब 2009 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके कई फोन टेप किए थे. जिसमें नेताओं के साथ बड़े पत्रकारों से बातचीत थी. इसमें टू जी स्पेक्ट्रम, कैबिनेट फेरबदल आदि से जुड़ीं बातें थीं. फोन टेप लीक की घटना ने देश की राजनीति में तब तहलका मचा दिया था.

मुख्यमंत्री योगी के साथ उनकी यह तस्वीर बीते रविवार वाराणसी की है.

मुख्यमंत्री योगी काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल अस्पताल का उद्घाटन किया. यह अस्पताल नयति हेल्थ केयर नामक संस्था चलाएगी. संस्था की डायरेक्टर कारपोरेट घरानों से जुड़ीं नीरा राडिया ही हैं.

अस्पताल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरा राडिया भी नजर आईं. मोबाइल अस्पताल के उद्घाटन पर ली गई फोटो को मुख्यमंत्री ऑफिस के अकाउंट से ट्वीट किया गया लेकिन जैसे ही फोटो वायरल होने लगी उसे डिलीट कर दिया गया.

सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल से जारी सूचना में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने नयति हेल्थ केयर द्वारा संचालित (मोबाइल अस्पताल)  काशी विश्वनाथ आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं.’ कुछ देर बाद यह ट्वीट गायब हो गया.

हालांकि सीएम ऑफिस ट्विटर हैंडल से गायब ट्वीट व फोटो पर कोई जवाब तो नहीं दे रहा है, लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह से घिर चुके हैं. इस तस्वीर ने कांग्रेस पार्टी को भाजपा को घेरने का एक मौका दे दिया है.

कांग्रेस ने घेरा, बचाव में उतरी भाजपा

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने दप्रिंट से बातचीत में कहा- ‘योगी जी राडिया के अस्पताल का उद्घाटन कर रहे हैं, ये रिश्ता क्या कह लाता है. उनकी तस्वीर कभी चिन्मयानंद के साथ आते हैं तो कभी राडिया के साथ. उन्हें किसी भी तरह के आरोपियों से दिक्कत नहीं. यही भाजपा की संस्कृति है.’

योगी राडिया की वायरल फोटो पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय लल्लू कहते हैं, ‘ये फोटो साबित करती है कि भाजपा किसके साथ है. जो भाजपा नीरा राडिया को लेकर कल तक हम पर तंज कसा करती थी. आज खुद उसी नीरा राडिया का अस्पताल खुलवा रही है.’

जबकि सीएम योगी कि वायरल फोटो के बाद भाजपा इससे बचती और उन्हें बचाती नज़र आ रही है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी तो इस पूरे मामले में सिरे से पल्ला झाड़ते हुए कहते हैं कि ‘पार्टी के पास ऐसी किसी फोटो की जानकारी नहीं है.’

‘किसी फोटो के आधार पर कोई भी परसेप्शन बनाना गलत है. सार्वजनिक जीवन में तमाम लोग नेताओं के साथ फोटो खिंचाते हैं. नीरा राडिया दोषी साबित हुई नहीं हैं तो अगर वह फोटो में दिख भी जाती हैं तो इसमें क्या गलत है.’

 

यह वही ट्वीट है जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से हटा लिया है.
यह वही ट्वीट है जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस ने अपने ट्वीटर हैंडल से हटा लिया है.

योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन ने भी योगी आदित्यनाथ के साथ नीरा राडिया की तस्वीर ट्वीट की है.

काशी विश्वनाथ मंदिर कैंपस में होगा लोगों का इलाज

जानकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर कैंपस में हॉस्पिटल में सभी श्रद्धालु तथा आमजन को आवश्यकता पर प्राथमिक उपचार मिलेगा. इसमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, पैरामेडिकल स्टाफ की 25 सदस्यों की टीम सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सेवा देगी. आरोग्य मंदिर की ओपीडी में बुखार के साथ सिरदर्द या स्वास्थ्य संबंधी अन्य किसी परेशानी के लिए ट्रीटमेंट प्रदान किया जाएगा.

बता दें कि कारपोरेट घरानों से जुड़ीं नीरा राडिया उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर फोकस कर रहीं हैं. साल 2016 में नयति हेल्थ केयर नामक संस्था बनाकर वह हेल्थ सेक्टर में उतरीं. यूपी में अस्पतालों की चेन खोलने की शुरुआत वह 2016 से मथुरा से कर चुकी हैं. जहां फरवरी 2016 में 351 बेड का सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल उनकी संस्था ने शुरू किया है. इस अस्पताल का उद्घाटन करने तब रतन टाटा पहुंचे थे.

कौन हैं नीरा राडिया

नीरा राडिया 2 जी घोटाले के वक्त चर्चा में आई थी. वह देश के कई बड़े कारपोरेट घरानों के लिए  लॉबिंग फर्म चलाती रहीं हैं. इन दिनों नयति हेल्थकेयर के जरिए हेल्थ सेक्टर में काम कर रहीं हैं. भारतीय मूल की नीरा शर्मा का जन्म केन्या में हुआ. बाद में उन्होंने गुजराती व्यवसायी जनक राडिया से शादी की. जिसके बाद उनकी पहचान नीरा राडिया के रूप में हुई.

 

यूपीए के दौर में आईं चर्चा में

नीरा राडिया देश में तब सुर्खियों में आईं जब 2009 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके कई फोन टेप किए थे. जिसमें नेताओं के साथ बड़े पत्रकारों से बातचीत थी. इस टेप में टू जी स्पेक्ट्रम, कैबिनेट फेरबदल आदि से जुड़ीं बातें थीं. फोन टेप लीक की घटना ने देश की राजनीति में तहलका मचा दिया था. तब भाजपा इस घोटाले को लेकर कांग्रेस पर हमले कर रही थी. हालांकि मीडिया की खबरों की मानें तो 2010 में कांग्रेस ने भी नीरा राडिया से तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से संबंधों की बात भी कही थी जिसे गडकरी ने नकार दिया था.

share & View comments