scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिनवाब मलिक की तबियत बिगड़ी, मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया

नवाब मलिक की तबियत बिगड़ी, मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया

मलिक ने इससे पहले अदालत से कहा था कि वह किडनी की बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं और उनके पैरों में भी सूजन आ गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की तबियत ज्यादा बिगड़ जाने की वजह से उन्हें मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

गौरतलब है कि मलिक ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए स्पेशल प्रीवेंशन मनी लॉन्डरिंग एक्ट (पीएमएलए) अदालत में जमानत याचिका दायर की थी जिसका ईडी ने विरोध किया है.

खबरों के मुताबिक नवाब मलिक को आर्थर रोड जेल से स्ट्रेचर पर जेजे अस्पताल ले जाया गया है.

मलिक के वकील ने मानवीय आधार पर अंतरिम चिकित्सा जमानत की मांग करते हुए कहा कि वो पिछले तीन दिनों से बीमार हैं.

इस पर ईडी के वकील ने पूछा कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पहले क्यों नहीं बताया गया.

ईडी ने अदालत से अगली सुनवाई के लिए पूछा जिसपर कोर्ट ने कहा कि आरोपी का स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है.

बता दें कि मलिक ने इससे पहले अदालत से कहा था कि वह किडनी की बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं और उनके पैरों में भी सूजन आ गई है.

गौरतलब है कि मलिक को ईडी ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों की गतिविधियों से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में 23 फरवरी को धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़े: सारे फैसले मोदी-शाह के लेने से BJP की निर्णायक इकाई निष्क्रिय, योगी को शामिल करने पर कोई सुगबुगाहट नहीं


share & View comments