scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमराजनीतिनामांकन से पहले नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप, बहन बोली- संपत्ति के लिए भाई ने मां को छोड़ा

नामांकन से पहले नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप, बहन बोली- संपत्ति के लिए भाई ने मां को छोड़ा

पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले नवजोत सिंह सिद्धू की बहन ने आरोप लगाया है कि उन्होंने संपत्ति पर कब्ज़ा जमाने के लिए पिता की मौत के बाद मां को छोड़ दिया था.

Text Size:

नई दिल्लीः पंजाब में कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने उन पर एक सनसनीखेज़ आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने 1986 में उनकी पिता की मृत्यु के बाद उनकी मां को छोड़ दिया था. बाद में वह अकेले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 1989 में मरी हुई मिली थीं.

पंजाब में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में उनकी बहन ने उन पर ये बड़े आरोप लगाए हैं. चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि 1986 में उनकी पिता की मृत्यु के बाद सिद्धू ने उन्हें और उनकी मां को छोड़ दिया था संपत्ति पर कब्ज़ा जमा सकें.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू ने एक मैगजीन में यह भी झूठ बोला था कि उनके माता-पिता का ज्युडिशियल सेपरेशन हो गया था और वे उस वक्त दो साल के थे. उनकी बहन ने फोटो दिखाते हुए कहा कि आप बताइए कि क्या वह इसमें दो साल के लग रहे हैं. हालांकि, इसे लेकर सिद्धू का कोई बयान अभी तक नहीं आया है.

उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर मेरी मां ने मैगजीन पर केस किया था लेकिन उसकी पेशी करने भी वह अकेली ही जाती थीं, सिद्धू कभी साथ नहीं गए. एक दिन वह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस मरी हुई पाई गईं.

उन्होंने कहा कि मेरी मां अमीर नहीं थी उन्हें मैने जद्दोजहद करते हुए देखा है. मैने अपनी मां को नौकरी करते हुए देखा है. पिता पटियाला में लॉ करते थे.

बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में यह काफी महत्त्वपूर्ण बयान है और इसके काफी बड़े राजनीतिक परिणाम हो सकते हैं. गुरुवार को राहुल गांधी ने कहा था कि पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए नाम की घोषणा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करके की जाएगी. गांधी ने कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू मिलकर काम करेंगे.


यह भी पढ़ेंः पंजाब कांग्रेस में तनाव की स्थिति के बीच CM चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू ने की मुलाकात


 

share & View comments