scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होमराजनीतिचलिए हम मिलकर सकारात्मकता को वायरल करते हैं: प्रधानमंत्री मोदी

चलिए हम मिलकर सकारात्मकता को वायरल करते हैं: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गिनाईं साल की उपलब्धियां, लोगों से नए वर्ष में नए उत्साह के साथ बुलंद लक्ष्य की अपील के साथ कहा, सकारात्मकता फैलाएं.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आगामी वर्ष में लोगों से ‘नए उत्साह’ के साथ ‘बुलंद लक्ष्य’ बनाने की अपील की और 2018 के दौरान हुई कई उपलब्धियों को याद किया. साल 2018 के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने वर्षभर के आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र, सौर ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, खेल व अन्य क्षेत्रों की उपलब्धियों का सारांश पेश किया. उन्होंने कहा कि ऐसा लोगों के सामूहिक प्रयास की वजह से हो सका है.

यह मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम का 51वां संस्करण था. इसमें उन्होंने लोगों से सकारात्मकता फैलाने की अपील की.

मोदी ने खुद को और देश को बदलने के लिए नए उत्साह और बुलंद लक्ष्यों की अपील की और कहा, ‘चाहे यह किसी एक का जीवन हो या राष्ट्र का जीवन, समाज का जीवन हो, प्रेरणा प्रगति का आधार है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में रिकॉर्ड गति के साथ प्रगति की है. उन्होंने कहा कि व्यापार करने में सहजता की रैकिंग में भी बेजोड़ सुधार हुआ है और उल्लेख किया कि विश्व की संस्थाओं ने भारत की प्रगति को स्वीकार किया है.

सरकार की 2018 की उपलब्धियों को सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने कहा, ‘2018 में, विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत हुई. देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले, सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ देश को मिली. देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई गई. भारत में व्यापार करने में सुगमता में उल्लेखनीय सुधार हुआ. आजादी के बाद लाल-किले से पहली बार, आजाद हिंद सरकार की 75वीं वर्षगांठ पर तिरंगा फहराया गया. देश को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ से सम्मानित किया गया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मोदी ने कहा कि देश की आत्मरक्षा प्रणाली को नई मजबूती मिली है. इसी वर्ष हमारे देश ने सफलतापूर्वक ‘न्यूक्लियर ट्रायड’ को पूरा किया है, यानी अब हम जल, थल और नभ-तीनों में परमाणुशक्ति संपन्न हो गए हैं.

मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत योजना व स्वच्छता कवरेज तेजी से 95 फीसदी के चिन्ह को पार कर रही है और उन्होंने इसकी सफलता का श्रेय लोगों को दिया. उन्होंने वाराणसी में गंगा नदी पर भारत के पहले बहुआयामी टर्मिनल व सिक्किम के पहले हवाईअड्डे के उद्घाटन की भी बात की.

प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि भारत ने एशियाई खेलों में बड़ी संख्या में पदक जीते और पैरा एशियाई खेलों व क्रिकेट में भी बेहतर प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री ने कुंभ मेला की परंपरा व 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह के बारे में भी बातें की.

उन्होंने कहा, ‘विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला आत्म खोज का एक बड़ा माध्यम है, जहां आने वाले हर व्यक्ति की अलग-अलग अनुभूति होती है. सांसारिक चीजों को आध्यात्मिक नजरिए से देखते-समझते हैं. प्रयागराज में आयोजित हो रहे इस कुंभ मेले में 150 से भी अधिक देशों के लोगों के आने की संभावना है. कुंभ की दिव्यता से भारत की भव्यता पूरी दुनिया में अपना रंग बिखेरेगी.’

मोदी ने कहा कि इस साल हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 150वीं जयंती वर्ष मना रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, इस साल गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में भारत पधार रहे हैं. महात्मा गांधी और दक्षिण अफ्रीका का एक अटूट संबंध रहा है.’

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही लोगों से सकारात्मक समाचार को महत्व देने की अपील की. मोदी ने इसके साथ ही कुछ समाचार और ऑपेनियन वेबसाइट जेसे ‘द बेटरइंडियाडॉटकॉम’ और ‘योरस्टोरीडॉटकॉम’ का नाम लिया और कहा कि इनमें ‘जीवन को प्रेरित’ करने वाली स्टोरीज रहती है.

उन्होंने कहा, ‘चलिए हमसब अपनों के बीच ऐसे वेबसाइट को शेयर करते हैं, चलिए हम मिलकर सकारात्मकता को वायरल करते हैं. नकारात्मकता फैलाना बेहद आसान है. लेकिन हमारे समाज में सच में कुछ अच्छे काम किए जा रहे हैं.’

उन्होंने आगामी महीने जनवरी में आने वाले त्योहारों की लोगों को बधाई दी, जिसमें मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी, उत्तरायण, माघ बिहू, माघी पुर्णिमा शामिल हैं.

share & View comments