scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमराजनीतिमहाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, एकनाथ शिंदे 10 MLAs को लेकर पहुंचे सूरत, दिल्ली में BJP की भी हुई बैठक

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, एकनाथ शिंदे 10 MLAs को लेकर पहुंचे सूरत, दिल्ली में BJP की भी हुई बैठक

इससे पहले मुंबई में शिवसेना के एक नेता ने मंगलवार को कहा कि राज्य के मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि शिंदे कुछ विधायकों के साथ गुजरात में हो सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: क्या महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सरकार के भीतर सब ठीक है? महाराष्ट्र एमएलसी चुनावों में संदिग्ध क्रॉस वोटिंग के एक दिन बाद, शिवसेना के प्रमुख नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे कथित तौर पर पार्टी के 10 विधायकों के सूरत पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल आने के बाद देवेंद्र फडणवीस भी दिल्ली पहुंच गए हैं और अमित शाह के साथ एक बैठक भी की है.

सूत्रों के मुताबिक शिंदे शिवसेना के 10 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत के एक होटल में गए थे. शिवसेना नेता संजय राउत ने भी घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा, ‘एकनाथ शिंदे के कुछ विधायक वर्तमान में उपलब्ध नहीं हैं. एमवीए सरकार को गिराने के प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन भाजपा को यह याद रखना होगा कि महाराष्ट्र राजस्थान या मध्य प्रदेश से बहुत अलग है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि हमारे विधायक गुजरात राज्य के सूरत में हैं और उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है लेकिन, वे निश्चित रूप से लौटेंगे क्योंकि ये सभी शिवसेना को समर्पित हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे सभी विधायक लौट आएंगे और सब ठीक हो जाएगा.’

जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे सोमवार शाम से ही नाराज चल रहे थे. जब एकनाथ शिंदे और कुच अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पाया तो मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास एक बैठक बुलाई गई जो देर रात 2 बजे तक चली.

सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेतृत्व से नाराज कुछ विधायक सोमवार की रात सूरत पहुंचे और यहां ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं.

एक सूत्र ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के कुछ विधायक सूरत में मौजूद हैं.’

होटल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा, ‘राजनीतिक घटनाक्रम पर हम बारीकी से ध्यान बनाए हुए हैं। इससे कुछ परिवर्तन होगा ये कहना थोड़ा असामयिक होगा.’

महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिन पर उसने प्रत्याशी उतारे थे. शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) को दो-दो सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा.

राज्यसभा चुनाव के बाद, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को भाजपा की ओर से महाराष्ट्र में मिला यह दूसरा बड़ा झटका है. एमवीए में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) और कांग्रेस शामिल है.

इससे पहले मुंबई में शिवसेना के एक नेता ने मंगलवार को कहा कि राज्य के मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि शिंदे कुछ विधायकों के साथ गुजरात में हो सकते हैं.

नेता ने उन विधायकों की संख्या और उनके विवरण का खुलासा नहीं किया जो शिंदे के साथ हो सकते हैं. शिंदे का मुंबई के कुछ उपनगरों में प्रभाव है. नेता ने कहा, ‘वह (शिंदे) सोमवार को विधानसभा परिसर में शिवसेना कार्यालय में थे, जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वहां मौजूद थे. लेकिन उसके बाद उनके बारे में किसी को पता नहीं है. वह मतगणना (विधान परिषद चुनावों के लिए) के दौरान मौजूद नहीं थे.’


यह भी पढ़ें: ‘अच्छी कमाई’ लेकिन ‘जोखिम ‘ज्यादा’- पंजाब के किसान इस सीजन में मूंग पर दांव क्यों लगा रहे हैं


share & View comments