scorecardresearch
Tuesday, 26 August, 2025
होमराजनीतिMP कांग्रेस प्रमुख बोले—देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं राज्य की महिलाएं, BJP ने कहा, माफी मांगिए

MP कांग्रेस प्रमुख बोले—देश में सबसे ज्यादा शराब पीती हैं राज्य की महिलाएं, BJP ने कहा, माफी मांगिए

जीतू पटवारी का दावा है कि बीजेपी सरकार की नीतियों ने समृद्धि की धरती माने जाने वाले मध्यप्रदेश को नशे में डूबा राज्य बना दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि राज्य की महिलाएं देश में सबसे ज्यादा शराब का सेवन करती हैं.

उनके बयान वायरल होते ही, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने “महिला शक्ति के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी” के लिए माफी की मांग की.

पटवारी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर आपका बेटा बेरोजगार है और नशे में धुत होकर घर लौटता है, तो मैं पूरे विश्वास से कहता हूं कि इसकी जिम्मेदारी बीजेपी, (पूर्व मुख्यमंत्री) शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव पर है. मध्यप्रदेश ने देश में महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा शराब पीने का कलंक अर्जित किया है और बीजेपी ने यहां हालात बिगाड़ दिए हैं.”

पटवारी ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों ने मध्यप्रदेश को समृद्धि की धरती से नशे में डूबा राज्य बना दिया है.

उन्होंने कहा, “बीजेपी ‘समृद्ध मध्यप्रदेश’ का सपना देखती है, लेकिन उसने ऐसी स्थिति बना दी है. मैं पूरे यकीन से कहता हूं कि जिस वजह से मैंने यह कहा, वह यह है कि किसी भी राज्य में, यहां तक कि पंजाब में भी, इतनी बड़ी नशे की तस्करी नहीं है; सबसे ज्यादा यह मध्यप्रदेश में है. फिर भी हमारे मुख्यमंत्री (मोहन यादव) ने हमें इस नशे की समस्या से मुक्त कराने की कभी कोशिश नहीं की.”

पटवारी ने आरोप लगाया कि बीजेपी वोट तो लाड़ली बहना जैसी योजनाओं के नाम पर मांगती है, लेकिन महिलाओं को नशे से बचाने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाती.

वहीं खंडेलवाल ने पटवारी की टिप्पणियों को “शर्मनाक” बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य की महिला शक्ति का अपमान किया है.

उन्होंने कहा, “मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी के विश्वासपात्र जीतू पटवारी का यह शर्मनाक बयान, जिसमें उन्होंने राज्य की महिला शक्ति को शराबी कहकर अपमानित किया है, कड़े शब्दों में निंदनीय है.”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जिस दिन “देशभर में करोड़ों बहनें हरतालिका तीज का व्रत श्रद्धा और निर्जल रहकर कर रही हैं, उस पावन दिन पर महिला शक्ति के खिलाफ इस तरह की अशोभनीय और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना न केवल भारतीय संस्कृति का अपमान है बल्कि करोड़ों महिलाओं की आस्था का भी घोर अपमान है.”

सीएम यादव के नेतृत्व की सराहना करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार बहनों को सम्मानजनक आर्थिक सहायता दे रही है, “इसी कारण बौखलाई कांग्रेस अब हमला कर रही है.”

उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को महिला शक्ति के खिलाफ दिए गए इस अशोभनीय बयान के लिए माफी मांगनी ही होगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पटवारी ने अपने बयान से पूरे प्रदेश की महिलाओं की गरिमा का अपमान किया है.

उन्होंने आरोप लगाया, “विकास विरोधी और संविधान विरोधी कांग्रेस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इस अत्यंत निंदनीय बयान के जरिए एक बार फिर अपना गहरा महिला विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में CPI(M) और BJP ने खोले दफ्तर, इंटर-कास्ट जोड़े यहां कर सकेंगे शादी


 

share & View comments