scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमराजनीतिखुशी के कुछ पल, विपक्ष का हंगामा और संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पीएम मोदी का संबोधन

खुशी के कुछ पल, विपक्ष का हंगामा और संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन पीएम मोदी का संबोधन

दिप्रिंट के राष्ट्रीय फोटो संपादक प्रवीण जैन संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की तस्वीरें लेकर आए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शोर-शराबे के बीच शुरू हुआ.

सत्र बुलाए जाने के तुरंत बाद, तीन विवादास्पद कृषि कानून बिल कानूनों- जिसका किसान पिछले एक साल से विरोध कर रहे थे- को बिना किसी चर्चा के रद्द कर दिया गया.

लोकसभा में, विपक्ष ने बिल पर बहस की मांग को लेकर सदन के वेल में आकर नारेबाजी की. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अगर विरोध करने वाले सांसद अपनी सीटों पर वापस जाते हैं तो बिल पर चर्चा की अनुमति दी जायगी. विपक्ष के नारेबाजी से कोई फायदा नहीं हुआ.

हंगामा जारी रहा, लेकिन इसी बीच स्पीकर ने ध्वनिमत से बिल को पारित घोषित कर दिया.

शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने और सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है, लेकिन संसद और अध्यक्ष की गरिमा को बनाए रखा जाना चाहिए.

शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी कांग्रेस नेताओं ने कृषि कानूनों के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में, पार्टी ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया, कृषि कानूनों पर चर्चा और एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाने की मांग की.

दिप्रिंट के राष्ट्रीय फोटो संपादक प्रवीण जैन शीतकालीन सत्र के पहले दिन की झलकियां लेकर आए हैं.

Minister of State for Parliamentary Affairs Pralhad Joshi, Jitendra Singh and Arjun Ram Meghwal welcoming Prime Minister Narendra Modi before interacting with media at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
(बाएं से) संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra Modi addressing media at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra Modi addressing media at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
संसद के बाहर मीडिया को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra Modi wearing a mask after addressing media at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra Modi addressing media at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने और सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन संसद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Congress President Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and other senior leader protesting in favour of farmers at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Congress President Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, and other senior leaders arrive at Parliament House to protest in favor of Farmers | Photo: Praveen Jain | ThePrint
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता संसद पहुंचे | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Cabinet Minister Anurag Thakur, Nitin Gadkari and Rajnath Singh arrives at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
(बाएं से) खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Home Minister Amit Shah entering the Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Minister of Agriculture & Farmers Welfare Narendra Singh Tomar arrives at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
संसद पहुंचे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Rajya Sabha Member Subramanian Swamy arrives at Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी संसद पहुंचे | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Jammu & Kashmir National Conference Farooq Abdullah along Hasnain Masoodi and Mohammad Akbar protesting on Hyderpora, Rambagh and Lawaypora shootouts at Mahatma Gandhi statue in Parliament House | Photo: Praveen Jain | ThePrint
नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी नेताओं हसनैन मसूदी और मोहम्मद अकबर के साथ हैदरपोरा, रामबाग और लवायपोरा मुठभेड़ों को लेकर संसद के अंदर विरोध प्रदर्शन किया | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट
A view of newly Parliament House construction work under process | Photo: Praveen Jain | ThePrint
निर्माणाधीन नए संसद भवन का एक दृश्य | फोटो: प्रवीण जैन | दिप्रिंट

(इसको अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments