नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी, बिहार और दिल्ली के लोगों पर की गई टिप्पणी को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में एक रैली के दौरान निशाना साधते हुए कहा, ‘अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों.’
मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है. यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा.’
उन्होंने कहा, ‘कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है. वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में. क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में. क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?’
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के सामने पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा था, ‘एकजुट हो जाओ पंजाबियों। यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.’
चन्नी के बयान पर भाजपा नेता सवाल उठा रहे हैं और इसे यूपी, बिहार के लोगों का अपमान बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- मंहगाई बढ़ रही है, परिवार सूखी रोटी खाने को मजबूर
पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा
20 फरवरी को पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भाजपा के लिए रैलियां कर रहे हैं.
गुरुवार को एक रैली के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि जो लोग दिल्ली में आपको घुसने नहीं देना चाहते, वो लोग आपसे वोट मांग रहे हैं. ऐसे लोगों को पंजाब में कुछ भी करने का हक है क्या?
उन्होंने कहा, ‘एक बार 5 साल मुझे मौका दीजिए. देश में इतने सारे राज्य हैं जब कांग्रेस एक बार गई तो फिर लौटकर नहीं आई, और जहां भाजपा को आशीर्वाद मौका मिला वहां तो कांग्रेस जड़मूल से समाप्त हो गई.’
उन्होंने कहा, ‘इतिहास गवाह है कांग्रेस ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है. स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग सालों से थी, ये फाइल पर बैठ गए थे. कांग्रेस सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रहीं. केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफारिशों को लागू करने का काम किया.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘इतनी संभावनाओं से भरा पूरा पंजाब, लेकिन इंडस्ट्रीज़ यहां से छोड़कर जा रही हैं. कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण यहां जल्दी कोई आने को तैयार नहीं. इन स्थितियों को भी डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है.’
यह भी पढ़ें: संजय राउत का ‘फ्रॉड लिंक’ लगातार किरीट सोमैया-बनाम-शिवसेना लड़ाई का नया चैप्टर बना हुआ है
फर्स्ट टाइम वोटर्स से पीएम मोदी की अपील
पंजाब में पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं विशेष तौर से फर्स्ट टाइम वोटर्स से कहना चाहता हूं कि ये फर्स्ट टाइम वोट आपकी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण अवसर है. जब आप वोट डालने जा रहे हैं, मतलब अब आप पंजाब का भविष्य तय करने के निर्णय में भागीदार बन रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘ये सामान्य चुनाव नहीं है. ये पंजाब के वर्तमान और भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है. 20 तारीख को पंजाब के लोगों को इनके अपराधों का हिसाब करना है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा पंजाब सीमावर्ती राज्य है. इस पर सीमापार से हमेशा नापाक नजरें बनी रहती हैं, गड़ी रहती हैं. इसलिए यहां जो सरकार बनेगी वो राष्ट्र प्रथम की प्रतिबद्ध सरकार होनी चाहिए, ढुलमुल रवैये वाले लोग नहीं होने चाहिए.’
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यह भी पढ़ें: दिल-ए- उत्तर प्रदेश तुझे हुआ क्या है? काश ये पूछो कि मुद्दा क्या है?