scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतितमिलनाडु के रहने वाले विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्वः नरेंद्र मोदी

तमिलनाडु के रहने वाले विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्वः नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने मदुरई और चेन्नई के बीच सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की शुरुआत की.

Text Size:

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने तमिलनाडु के रहने वाले विंग कमांडर अभिनंदन पर गर्व होने की बात कही. उन्होंने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोला. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मदुरई और चेन्नई के बीच सबसे तेज चलने वाली ट्रेन की शुरुआत की. इसे चेन्नई की समेकित कोच फैक्ट्री में बने ‘मेक इन इंडिया’ का सबसे बड़ा उदाहरण बताया.

मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को स्पीड और स्केल पर काम करना पडे़गा, जो कि एनडीए सरकार अभी कर रही है. पीएम किसान योजना लांच की गई है, जिसकी घोषणा बजट में की गई थी.

पीएम बोले कि 2014 में 30 साल बाद पार्टी ने संसद में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है. लोगों का संदेश साफ था. वह चाहते थे कि सरकार तगड़े और कठिन फैसले ले.

कांग्रेस पर परोक्ष हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को ईमानदारी चाहिए, वंश नहीं. विकास चाहिए, विनाश नहीं. लोग प्रगति चाहते हैं, नीतिगत पक्षाघात नहीं. लोग अवसर चाहते हैं, रोड़ा नहीं. लोग सुरक्षा चाहते हैं, निष्क्रियता नहीं. लोग सभी का विकास चाहते हैं, वोटबैंक की राजनीति नहीं.

मोदी ने कहा कि एनडीए पहली सरकार है, जिसने फिशरमैन के लिए अलग से विभाग बनाया. इससे पहले की सरकारों ने इनके लिए कुछ नहीं किया. 300 करोड़ रुपये फिशरमैन्स के लाभ के लिए दिया. इनकी मदद के लिए इसरो की मदद से बनी नाविक डिवाइस दी है.

आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि भारत सालों से आतंक का सामना कर रहा है. लेकिन पहले से अब काफी फर्क है. भारत आतंक के आगे अब कमजोर नहीं है. भारत के लोग अपराधियों को सजा चाहते हैं. कुछ पार्टियां जो कि मुझसे नफरत करते-करते देश से नफरत करने लगती हैं. दुनिया अातंक को लेकर हमारे साथ है, लेकिन कुछ पार्टियां आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई पर शक कर रही हैं. मोदी आयेगा, जाएगा कृपया अपनी राजनीति के लिए भारत को कमजोर करना बंद करें.

share & View comments