scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिमोदी सरकार ने साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन 84 देशों को बांटे, जबकि भारत में इसकी कमी : केजरीवाल

मोदी सरकार ने साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन 84 देशों को बांटे, जबकि भारत में इसकी कमी : केजरीवाल

दिल्ली के सीएम ने कहा कि सबसे पहले हमें भारत के लोगों को वैक्सिनेट करना है. फिर अगर वैक्सीन बचेगी तो बाकी दुनिया को भी बांटेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार करारा निशाना साधा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन 84 देशों को बांट दिए जबकि देश में इसकी कमी है.

एक चैनल से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘सबसे पहले हम अपने देशवासियों को वैक्सीन दें. हमने साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन 84 देशों को भेजे. जबकि हमारे देश के अंदर वैक्सीन की इतनी शॉर्टेज हो रही है, तो वो सही नहीं है. सबसे पहले हमें भारत के लोगों को वैक्सिनेट करना है. भारत सरकार को सबसे पहले भारत के लोगों की चिंता करनी है. फिर अगर वैक्सीन बचेगी तो बाकी दुनिया को भी बांटेंगे.’

वहीं दूसरी तरफ के आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने एक चैनल से बात करते केंद्र सरकार पर हमला बोला कि उसने साढ़े 6 करोड़ वैक्सीन 84 देशों को बांट दी. अगर यही डोजेज हिन्दुस्तानियों को लगती तो हम कई जानें बचा सकते थे. उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि उसने अपनी आबादी को वेक्सिनेट करने के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का स्टॉक कर लिया.

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ हम भारत में वैक्सीन बना रहे हैं और बना-बना कर दूसरे देशों को भेज रहे हैं. तो सवाल तो खड़े होंगे.

चड्ढा ने कहा इससे पहले केजरीवाल ने पीएम के साथ बैठक में कहा था कि अगर उन्हें पर्याप्त वैक्सीन मिल जाए तो 3 महीने में वह दिल्ली की पूरी ढाई करोड़ आबादी को वैक्सिनेट कर देंगे. उन्होंंने कहा कि हर राज्य का आंकड़ा उठा कर देंगे हर राज्य के पास 2 से 4 दिन का स्टॉक बचा है.

केजरीवाल सरकार ने 17 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जाएगा और इस दौरान मेट्रो ट्रेन की सेवाएं भी बंद रहेंगी.

केजरीवाल ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी आयी है लेकिन महामारी की मौजूदा लहर में किसी भी प्रकार की ढिलाई अब तक हासिल की गई कामयाबी को खत्म कर देगी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के कारण 20 अप्रैल को लॉकडाउन लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा था. हालांकि मामलों में गिरावट आयी है और संक्रमण दर 6 अप्रैल को सबसे अधिक 35 प्रतिशत थी और अब करीब 23 प्रतिशत पर आ गई है.

लॉकडाउन सोमवार को सुबह पांच बजे खत्म होना था लेकिन अब उसे 17 मई की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

 

share & View comments