
लखनऊ: हाल ही में VRS लेने वाले मोदी के भरोसेमंद IAS अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा यूपी में बीजेपी जाॅइन करेंगे.1988 बैच के गुजरात कैडर के इस आईएएस को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाएं थीं. अब वह गुरुवार को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं जिसकी पुष्टि यूपी बीजेपी के पदाधिकारियों ने की है.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव ने दिप्रिंट को बताया कि गुरुवार को अरविंद कुमार शर्मा लखनऊ में बीजेपी में शामिल होंगे. ये काफी बड़ी जाॅइनिंग हैं. प्रशासनिक क्षेत्र में उनके अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा.
वहीं पार्टी के स्टेट सेक्रेट्री डाॅ. चंद्रमोहन ने भी अरविंद कुमार शर्मा के बीजेपी में शामिल होने जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आगे के रोल के बारे में शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. हालांकि पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, शर्मा को एमएलसी बनाया जा सकता है जिसके बाद उन्हें योगी सरकार के मंत्रीमंडल में भी शामिल किया जा सकता है.
यूपी में 28 जनवरी को विधानसभा की 12 सीटों के लिए चुनाव हैं. बीजेपी को इसमें 10 सीटें जीतने की उम्मीद है. शर्मा को भी बीजेपी इस चुनाव में उतार सकती है.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पीएमओ में शर्मा की पकड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश में उनकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होना भी तय माना जा रहा है. वह मऊ के रहने वाले हैं और भूमिहार समाज से हैं. ऐसे में पूर्वांचल में इसका संदेश अच्छा जाएगा. पार्टी से जुड़े कुछ नेता नाम न छापने की शर्त पर यहां तक कह रहे हैं कि शर्मा को योगी कैबिनेट में अहम रोल मिलना तय है. यहां तक की डिप्टी सीएम बनाने पर भी विचार किया जा सकता है.
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं
हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.
दो दशक से हैं मोदी के भरोसेमंद
एके शर्मा दो दशक से मोदी के भरोसेमंद अधिकारियों में से हैं. वे पीके मिश्रा के साथ, जो अब पीएम के प्रमुख
सचिव हैं, 2001 में गुजरात सीएमओ में आए थे, जब मोदी ने गुजरात का कार्यभार संभाला था. उस समय मिश्रा मोदी के प्रमुख सचिव थे, जबकि एके शर्मा उनके सचिव हुआ करते थे. शर्मा तब तक सीएमओ में रहे, जब तक मोदी 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर नहीं चले गए. इसके बाद वो भी पीएमओ में आ गए.
बता दें कि 2014 में वो बतौर संयुक्त सचिव पीएमओ में शामिल हुए थे और 2017 में उन्हें अतिरिक्त सचिव के तौर पर प्रमोट किया गया. अब वह अपनी सियासी पारी शुरू करने जा रहे हैं जिसकी चर्चा यूपी के पाॅलिटिकल सर्किल में जोर-शोर से है.
अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.
हमारे न्यूज़ रूम में योग्य रिपोर्टरों की कमी नहीं है. देश की एक सबसे अच्छी एडिटिंग और फैक्ट चैकिंग टीम हमारे पास है, साथ ही नामचीन न्यूज़ फोटोग्राफर और वीडियो पत्रकारों की टीम है. हमारी कोशिश है कि हम भारत के सबसे उम्दा न्यूज़ प्लेटफॉर्म बनाएं. हम इस कोशिश में पुरज़ोर लगे हैं.
दिप्रिंट अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही वेतन देता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.
अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें. आपका प्यार दिप्रिंट के भविष्य को तय करेगा.
शेखर गुप्ता
संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ