scorecardresearch
Tuesday, 18 June, 2024
होमराजनीतिमोदी लगातार तीसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री; नड्डा, मांझी और कुमारस्वामी ने भी ली मंत्रिपद की शपथ

मोदी लगातार तीसरी बार बने भारत के प्रधानमंत्री; नड्डा, मांझी और कुमारस्वामी ने भी ली मंत्रिपद की शपथ

नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, जीतनराम मांझी, जेडीयू नेता ललन सिंह इत्यादि ने भी शपथ लिया.

Text Size:

नई दिल्लीः अट्ठारहवीं लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही मोदी ने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, एस जयशंकर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, जेडीयू नेता ललन सिंह इत्यादि ने भी शपथ लिया.

मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बाद 17वीं लोकसभा के चुनाव में भारी बहुमत से जीत के बाद वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.

नेहरू 1947 से स्वतंत्रता के बाद से सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. उनकी मृत्यु 27 मई 1964 को हुई थी और वह उस समय भी देश के प्रधानमंत्री थे.

साल 1952 में हुए पहले आम चुनाव में जीत के बाद वह पहली बार प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे. इसके बाद 1957 और 1962 के आम चुनावों में भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की और नेहरू फिर देश के प्रधानमंत्री बने.

बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाई है. उसे 240 सीटें मिली हैं. हालांकि, भाजपा नीत राजग ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. इसके बाद राजग की बैठक में मोदी को पिछले दिनों भाजपा और राजग संसदीय दल का नेता चुना गया था.

नेता चुने जाने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के 7 हज़ार से ज़्यादा मेहमान शामिल हुए. विदेशी मेहमानों में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्जू इत्यादि शामिल हैं.

(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ेंः पहली लोकसभा सीट से लेकर तिरुवनंतपुरम में कांटे की टक्कर तक: केरल में BJP के लिए त्रिशूर ही एकमात्र जीत नहीं है 


 

share & View comments