नई दिल्ली: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने अब आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. वैसे तो वह लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से दिल्ली से पार्टी सांसद और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ देखी जा रहीं थी तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे सपना पार्टी जल्द ही ज्वाइन करेंगी.
हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपना का भाजपा ज्वाइन करना विपक्षी पार्टी के नेताओं को अखर रहा है. यही वजह है कि कल तक अपनी पार्टी में देखने की चाह रखने वाले नेता सपना को लेकर ऊल-जलूल बयान दे रहे हैं. जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने सपना को लेकर बयान दिया है, ‘सपना चौधरी की कला अश्लील है और ये सब हमारी सभ्यता नहीं है. बताया जाए कि किस किस भाजपा नेता को सपना का डांस पसंद है.’
दिग्विजय के बयान के बाद हरियाणा महिला आयोग ने नोटिस जारी कर कहा है कि दिग्विजय सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे वरना उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सपना ने पूछा- लोकसभा चुनाव के पहले क्यों मांगा था समर्थन
वहीं, दिप्रिंट से बात करते हुए सपना ने कहा, ‘दिग्विजय से पूछिए कि जब लोकसभा चुनाव के वक्त फोन करके समर्थन मांग रहे थे तब मैं क्या करती थी? तब मेरा डांस पसंद था क्या? उनकी मां नैना चौटाला हरी चुनरी चौपाल में महिलाओं को इकट्ठा करती हैं. क्या दिग्विजय उन महिलाओं के लिए भी ऐसी ही सोच रखते हैं. मेरे प्रोफेशन को लेकर घेरना दिखाता है कि इनके पास क्या मुद्दे बचे हैं. हरियाणा की जनता इन्हें चुनाव में जवाब देगी.’
गौरतलब है कि सपना चौधरी ने रविवार को शिवराज सिंह चौहान और मनोज तिवारी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. भाजपा ज्वॉइन करने को लेकर सपना ने कहा, ‘भाजपा की जरूरत किसे नहीं है? सपना को भाजपा की जरूरत है और भाजपा को सपना की.
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी की भाजपा में एंट्री, क्या लडे़ंगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव?
पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित सपना कहती हैं, ‘मैं मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित हूं. चाहे गांव-गांव में महिलाओं को गैस सिलेंडर देना हो या फिर स्वच्छ भारत अभियान. पार्टी और पीएम देश के लिए काम करते हैं.’
कांग्रेंस में शामिल होने और प्रियंका गांधी के साथ हो चुकी है फोटो वायरल
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रियंका गांधी के साथ वायरल हुई तस्वीर पर वो कहती हैं, मैं तो आर्टिस्ट हूं. नेताओं से भी मिलना होता है. मेरी मुलाकात राजनीतिक मुलाकात नहीं थी. फोटोज और नंबर तो कोई भी किसी के कोई भी लगा सकता है आजकल. मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुई.’
हालांकि इस तस्वीर के वायरल होने के बाद ही सपना ने भाजपा नेता मनोज तिवारी के साथ तस्वीर लगाकर साफ कर दिया था कि वो किस पार्टी की तरफ हैं.
मनोज तिवारी – ‘मेरे गुरू, पिता तुल्य’
मनोज तिवारी के साथ अपनी मित्रता को लेकर सपना कहती हैं, ‘वो मेरे गुरू जैसे हैं. मेरे पिता तुल्य हैं. उन्होंने मुझे कभी नहीं कहा कि भाजपा ज्वॉइन करो. वह हमेशा ही मेरा मार्गदर्शन करते रहे हैं.’
अरविंद केजरीवाल को क्यों पसंद नहीं करतीं
वहीं, अरविंद केजरीवाल पर आक्रमक होते हुए सपना कहती हैं, ‘इससे खराब नेता मैंने नहीं देखा. दिल्ली की जनता से जो वादे करके सत्ता में आए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया. एक कमरा जो 5 लाख में बन जाता है उसपर 15 लाख खर्च कर जनता को गुमराह कर रहे हैं. स्कूल की बिल्डिंग बनाते जाओगे और टीचर्स नहीं लाओगे तो बच्चे क्या खाक छानेंगे बिल्डिंग में?’
उनके सरनेम को लेकर क्यों होता है मतभेद
सपना चौधरी के सरनेम को लेकर जाट समुदाय में मतभेद रहे हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर जाट समुदाय के लोग कमेंट होते हैं कि सपना ‘चौधरी’ नहीं हैं. दूसरी तरफ लोकसभा चुनावों के रिजल्ट देखते हुए राजनीतिक विश्लेषकों ने जाट राजनीति के खत्म होने की घोषणा कर दी थी. खुद भाजपा की छवि हरियाणा में गैर जाट की पार्टी की रही है. ऐसे में सपना का भाजपा में शामिल होकर चुनावी प्रचार का मामला रोचक हो चला है.
यह भी पढ़ें: हरियाणवी पॉप कल्चर: हुक्का, ट्रैक्टर, अपणी बोली और सपना चौधरी
अपने जाट होने के सवाल वो दिप्रिंट को बताती हैं, ‘जिनको मेरी जाति का प्रमाण चाहिए वो मुझसे आकर मांग ले. वैसे भी जाति पर राजनीति करने वालों को जनता जवाब दे चुकी है.’ ‘मैं दिल्ली में जन्मी, मेरे पिता यूपी से थे और मां गुड़गांव से.
‘एक आर्टिस्ट के तौर हम पूरे हिंदूस्तान की हूं. हर राज्य के मुद्दे उठाना हमारा फर्ज है. ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ हरियाणा पर फोकस करूंगी या दिल्ली पर.’
नहीं लड़ूंगी चुनाव
चुनाव लड़ने के सवाल पर वो कहती हैं, ‘मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी. मैं एक आर्टिस्ट के तौर पर ही ठीक हूं. बाकी जो पार्टी कहेगी वो मैं करने को तैयार हूं. मेरी गाड़ी आज बुलेट फ्रूफ होने गई है.’ गाड़ी के बुलेट प्रूफ होने की बात से जाहिर होता है कि सपना चौधरी हरियाणा और दिल्ली में भाजपा का चुनाव प्रचार जोर शोर से करती दिखने वाली हैं.
एक तरफ जहां भाजपा आईटी सेल सपना को लेकर सक्रिय हो गया है तो दूसरी ओर हरियाणा व दूसरे राज्यों के पार्टियों के प्रवक्ताओं ने सपना पर तीखी टिप्पणियां करनी शुरू कर दी हैं.