चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए रविवार सुबह नयी दिल्ली से चंडीगठ पहुंचे. विधायक दल का नेता चुनने के लिए जल्द ही बैठक शुरू होगी. चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस जहां यह मीटिंग होनी है वहां पूरी तैयारियां कर ली गई है. इस पूरे रास्ते में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा के महासचिव अरुण सिंह भी इस बैठक में ऑबसर्वर के तौर पर शामिल होंगे.
हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ पहुंचने के बाद वह सीधे अपने आधिकारिक आवास पर पहुंचे, जो बैठक स्थल के करीब है.
विधायक दल का नेता चुनने के लिए अब से कुछ देर में बैठक शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि यह बैठक महज एक औपचारिकता है क्योंकि पार्टी पहले से ही तय कर चुकी है कि खट्टर ही अगली सरकार की अगुवाई करेंगे.
अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे खट्टर
बैठक के बाद, खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar leaving from Delhi for Chandigarh,earlier today. He will attend the BJP legislative party meeting at UT Guest house https://t.co/JdWxxRIMdM pic.twitter.com/blPw7FessS
— ANI (@ANI) October 26, 2019
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला के भी दोपहर में चंडीगढ़ पहुंचने की संभावना है और वह अपनी पार्टी का समर्थन भाजपा को देने संबंधी पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे.
जजपा के साथ गठबंधन होने के बाद भाजपा हरियाणा में नयी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. जजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है.
सत्तारूढ़ भाजपा ने उपमुख्यमंत्री का पद जजपा को देने की पेशकश की है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी का होगा और उपमुख्यमंत्री का पद क्षेत्रीय पार्टी को दिया जाएगा.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)