scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिमनीष तिवारी ने सुरक्षाकर्मियों के पंजाब में ड्रग्स सप्लाई करने वाले केजरीवाल के बयान पर मांगा सबूत

मनीष तिवारी ने सुरक्षाकर्मियों के पंजाब में ड्रग्स सप्लाई करने वाले केजरीवाल के बयान पर मांगा सबूत

मनीष तिवारी ने इसे काई गंभीर आरोप बताते हुए कहा कि पंजाब की जटिल स्थिति समझने के लिए उन्हें अगले पांच साल लगेंगे.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब में सुरक्षाकर्मी हथियार और ड्रग्स सप्लाई करने में लगे हैं. तिवारी ने उनसे इस बात के लिए सबूत मांगे.

आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय सुरक्षाकर्मियों द्वारा पंजाब में हथियार और ड्रग्स सप्लाई करने की बात कही थी. मनीष तिवारी ने इसे गंभीर आरोप बताते हुए कहा कि पंजाब की जटिल स्थिति समझने के लिए उन्हें अगले पांच साल लगेंगे.

लुधियाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘पंजाब की स्थितियां और चुनौतियां काफी जटिल हैं. पूरी स्थिति को समझने में उन्हें पांच साल लगेंगे. यह काफी गंभीर आरोप है. अगर उनके पास कोई सबूत है तो उन्हें दिखाना चाहिए.’

आगे उन्होंने कहा, ‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पाकिस्तान, पंजाब को 1975 से हथियार और ड्रग्स सप्लाई करके अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है.’


यह भी पढ़ेंः अश्विनी कुमार के इस्तीफे पर बोले मनीष तिवारी, RS सीट की महत्वाकांक्षा लोगों से बहुत कुछ कराती है


 

share & View comments