अहमदाबाद: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात में सत्ता में आती है तो वह एक साल के भीतर आठ शहरों में हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी.
सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सिसोदिया से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.
सिसोदिया ने कहा कि वह हर बातके लिए, यहां तक कि जेल जाने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन गुजरात में स्कूलों का निर्माण नहीं रुकेगा.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘गुजरात के लोग अपने बच्चों के लिए स्कूल बनवाने को लेकर दृढ़संकल्प हैं और चुनाव में उस राजनीतिक दल को वोट देंगे जो स्कूल बनाता है.’
सिसोदिया ने दावा किया कि आप की एक टीम द्वारा किए गए स्कूलों के सर्वेक्षण के अनुसार, गुजरात के 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 स्कूल खराब स्थिति में हैं.
सिसोदिया ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो आप की सरकार अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत आठ शहरों में हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी.
उन्होंने कहा, ‘एक साल के भीतर हम हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक शानदार सरकारी स्कूल का निर्माण करेंगे जो इन आठ शहरों के निजी स्कूलों से भी बेहतर होगा.’
दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा कि आप ने गुजरात में निजी और सरकारी स्कूलों का सर्वेक्षण किया और उनकी स्थिति में सुधार के लिए योजना बनाई है.
उन्होंने दावा किया, ‘हमने गुजरात के बजट का भी अध्ययन किया है. हम लोगों को बताना चाहते हैं कि भाजपा के 27 साल के शासन में स्कूलों की स्थिति सुधारने को लेकर कोई काम नहीं हुआ है.’
उन्होंने कहा, ‘हमने देखा है कि 44 लाख छात्र निजी स्कूलों में जाते हैं और इन सभी छात्रों के माता-पिता संस्थानों के बारे में शिकायत करते हैं. आप के सत्ता में आने पर स्कूलों को अपनी मर्जी से फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अन्य 53 लाख छात्र सरकारी स्कूलों में जाते हैं. गुजरात में एक करोड़ छात्रों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है.’
सिसोदिया ने आगे दावा किया कि राज्य के 18,000 स्कूलों में पर्याप्त कक्षाएं नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘सरकार का बजट शिक्षा को प्राथमिकता नहीं देता है. कोई शिक्षक नहीं हैं, विद्या सहायक (शिक्षण सहायक) की नियुक्ति नहीं की गई है, और शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित नहीं की गई है.’
सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटी के मुताबिक, गुजरात में आप की सरकार बनने के एक साल के भीतर ये सभी रिक्तियां भर दी जाएंगी.
य़ह भी पढ़ें: धनशोधन मामला: राउत की जमानत अर्जी पर सुनवायी 21 अक्टूबर को जारी रहेगी, न्यायिक हिरासत बढ़ी