नई दिल्ली: एन बीरेन सिंह ने सोमवार को एक बार फिर मणिपुर के में मुख्यमंत्री तोर पद की शपथ ली. राज्यपाल एल गणेशन ने उन्हें शपथ दिलाई. बीरेन सिंह दूसरी बार है मणिपुर के मुख्यमंत्री बने.
इस खास मौके पर जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वही प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर एन बीरेन सिंह को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि उनकी टीम और वह मणिपुर को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे’.
Congratulations to Shri @NBirenSingh Ji on being sworn-in as the Chief Minister of Manipur. I am confident his team and he would take Manipur to newer heights of progress and continue the good work done in the last five years.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2022
पांच विधायकों ने भी ली शपथ
बीरेन सिंह के साथ नेमचा किपगेन, वाई. खेमचंद सिंह, बिस्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई और गोविंदास कोंथौजम ने इंफाल में कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली.
मणिपुर: नेमचा किपगेन, वाई. खेमचंद सिंह, थोंगम विश्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई, और गोविंदास कोंथौजम ने इम्फाल में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/tJkl2SUQsU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2022
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू ने रविवार को राज्यपाल को एक पत्र सौंपा था, जिसमें कहा गया था कि सिंह को सर्वसम्मति से 32 विधायकों वाले भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इसके बाद राज्यपाल ने सिंह को मणिपुर में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.
राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना
शपथ लेने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘मैं अपने सभी सहयोगी और विधायक की सराहना करता हूं जिन्होंने मुझे समर्थन दिया और मैं राज्य के लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं. मेरी सरकार का पहला कदम होगा कि इस राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना. मैं राज्य से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए दिन-रात काम करूंगा.’
मैं अपने सभी सहयोगी और विधायक की सराहना करता हूं जिन्होंने मुझे समर्थन दिया और मैं राज्य के लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं। मेरी सरकार का पहला कदम होगा कि इस राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना। मैं राज्य से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए दिन-रात काम करूंगा:मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह https://t.co/iB8H1Rt0Wk pic.twitter.com/U9V2vD08yR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2022
बीजेपी की जीत
मणिपुर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सदस्यीय सदन में 32 सीट जीत हासिल की. कांग्रेस सिर्फ पांच सीट ही ले पाई. पिछले चुनाव में 2017 में बीजेपी सीटों के मामले में कांग्रेस के बाद दूसरे नंबर की पार्टी थी, लेकिन बीजेपी ने कांग्रेस के चुने हुए सदस्यों को अपने पाले में मिलाकर सरकार बना ली थी और एन बीरेन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बन गए थे.
बीजेपी 2017 में कांग्रेस की 28 सीटों की तुलना में सिर्फ 21 सीटें होने के बावजूद दो स्थानीय दलों – एनपीपी और एनपीएफ के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने में सफल रही थी.
एन बीरेन सिंह का करियर
एन बीरेन सिंह ने शुरुआत में फुटबॉल को अपने करियर के तौर पर चुना लेकिन बाद में उन्होंने देशसेवा के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जॉइन कर लिया था.
लेकिन 1992 में बीरेन सिंह की रुचि पत्रकारिता में आई और उन्होंने मणिपुर के ही स्थानीय अखबार नाहरोल्गी थोउदांग में नौकरी शुरू की. 2001 तक वे अखबार में संपादक के पद तक पहुंच गए.
यह भी पढ़े: भगवंत मान, केजरीवाल, मोदी: किन चुनौतियों से घिरे हैं पंजाब के नए मुख्यमंत्री