scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतियह जनादेश संस्थानों को कमजोर करने, एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ जीत है: ममता

यह जनादेश संस्थानों को कमजोर करने, एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ जीत है: ममता

शरद यादव बोले, लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए और विकट होगा, भाजपा का सफाया हो जाएगा. देवगौड़ा ने कहा, जनता ने देश को अहंकार मुक्त किया.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर विपक्षी नेताओं ने अलग अलग तरह से प्रतिक्रिया ​दी है. भाजपा के खराब प्रदर्शन को ‘जनता का जनादेश’ करार देते हुए, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि चुनावी नतीजे 2019 आम चुनाव के सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘लोगों ने भाजपा के विरुद्ध वोट दिया है. यह जनता का जनादेश है. यह इस देश के लोगों की जीत है, लोकतंत्र की जीत है, अन्याय, अत्याचार, संस्थानों को कमजोर करने, एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ जीत है. इसके अलावा यह गरीबों, किसानों, युवाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अल्पसंख्यकों, सामान्य जातियों के लोगों के लिाए काम न करने के विरोध की जीत है.’

बनर्जी ने कहा कि पांच राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) के नतीजों ने दिखाया है कि भाजपा पूरे देश में अब किसी भी राज्य में दूर-दूर तक नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘यह 2019 के फाइनल मैच से पहले सही मायने में लोकतांत्रिक संकेत है. आखिरकार, जनता हमेशा लोकतंत्र में ‘मैन ऑफ द मैच’ होती है. विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं.’

भाजपा का पूरे देश में सफाया हो जाएगा: शरद यादव

पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव ने पटना में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कहा कि 2019 में होने वाला लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए और विकट होगा, जिसमें भाजपा का पूरे देश से सफाया हो जाएगा.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश तंग और तबाह है. यह देश के पांच राज्यों के चुनाव के नतीजे भी यह बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी ने काफी मेहनत की, जिसका परिणाम आज सबके सामने है.

अगले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन विपक्षी दलों का गठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि देश में कई मौके ऐसे आए हैं, जिसमें विपक्ष एकजुट हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री के लिए कोई चेहरा नहीं था.

उन्होंने कहा, ‘महागठबंधन का पहला लक्ष्य है सारे विपक्षियों को गोलबंद कर इनको रुखसत करना.’

रालोसपा के राजग से अलग होने पर उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि डूबती नौका से उन्होंने कूदने की शुरुआत कर दी है, आगे देखिए डूबती नौका को छोड़कर कितने लोग भागते हैं.

उन्होंने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा, ‘यहां (बिहार) में जिन लोगों ने महागठबंधन तोड़ा था, आज साबित हो गया कि बिहार जो रास्ता पकड़ता है उसे आगे चलकर पूरा देश पकड़ता है. बिहार के लोगों ने इसकी शुरुआत कर दी थी.’

जनता ने भारत को अहंकार मुक्त किया: देवेगौड़ा

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा की हार के बाद पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने मंगलवार को कहा कि जनता ने भाजपा को वोट नहीं देकर इस देश को अहंकार मुक्त किया है.

जनता दल (सेकुलर) के अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘भारत को ‘कांग्रेस मुक्त व विपक्ष मुक्त’ करने की मंशा भाजपा के अहंकार को दिखाती है. लोगों ने भाजपा को वोट नहीं देकर इस देश को अहंकार मुक्त कर दिया.’

उन्होंने कहा, ‘कम से कम अब भाजपा को राष्ट्र को समस्या मुक्त बनाने व अवांछित यात्रा अभियान रोकने की दिशा में कुछ प्रयास करना चाहिए.’

कांग्रेस विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा शासित छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी करती दिख रही है.

तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने विधानसभा चुनाव में विपक्ष को मात देकर जीत हासिल की है. पूर्वोत्तर में कांग्रेस के अंतिम गढ़ मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट को विधानसभा चुनाव में जीत मिली है.

उपेंद्र कुशवाहा ने राहुल गांधी को बधाई दी

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिलने के बाद मंगलवार राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी है.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से सोमवार को अलग हुए रालोसपा के अध्यक्ष कुशवाहा ने बिना किसी का नाम लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा और राहुल गांधी को बधाई दी.

कुशवाहा ने ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र में हमेशा जनहित की ही जीत होती है. जुमलेबाजी की पोल एक दिन खुल ही जाती है. जीत के लिए राहुल गांधी जी को बहुत-बहुत बधाई.’

उल्लेखनीय है कि कुशवाहा ने करीब साढ़े चार साल राजग सरकार में केंद्रीय मंत्री रहने के बाद सोमवार को इस्तीफा दे दिया. राजग से अलग होने की घोषणा के दौरान कुशवाहा ने राजग में उचित सम्मान नहीं मिलने की बात कही थी.

share & View comments