कोलकाता: ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी. 26 अप्रैल को शहर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केवल एक ‘प्रतीकात्मक’ बैठक होगी. ममता बनर्जी ने सभी जिलों में चुनावी रैलियों का समय 30 मिनट तक सीमित कर दिया है.
रविवार रात टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में बढ़ते कोविड के मामलों को देखते हुए ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी.’
ब्रायन ने आगे लिखा, ’26 अप्रैल को शहर को शहर में केवल एक प्रतीकात्मक बैठक होगी. और सभी जिलों की चुनावी रैलियों का समय भी 30 मिनट का ही कर दिया गया है.’
Mamata Banerjee will NOT campaign in Kolkata anymore. Only one ‘symbolic’ meeting on the last day of campaigning in the city on April 26.
Slashes time for all her election rallies in all districts. Restricted to just 30 minutes. #BengalElection2021 #Covid— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) April 18, 2021
बता दें कि देश में कोरोनावायरस और पश्चिम बंगाल में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को घोषणा की थी वो बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां कैंसिल करते हैं.
उससे पहले राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस कोलकाता में छोटी-छोटी चुनावी सभाएं आयोजित करेगी और वह उन जिलों में आयोजित रैलियों में छोटे-छोटे भाषण देंगी, जिनमें शेष तीन चरणों में मतदान होना है.
बनर्जी ने एक टीवी चैनल से कहा कि वह राज्य के विभिन्न भागों में आम तौर पर दिए जाने वाले 50 मिनट से एक घंटे के भाषण में 20 मिनट या उससे अधिक समय की कटौती करेंगी ताकि लोगों को सभा में लंबे समय तक न रहना पड़े.
उन्होंने कहा, ‘हां, हमने अगले तीन चरणों में शहर में गली-कूचों में छोटी-छोटी सभाएं करने का निर्णय है. हम अब बड़ी-बड़ी सभाएं नहीं करेंगे. साथ ही मेरे भाषण भी काफी छोटे होंगे. ‘
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी. शहर में 26 अप्रैल को मतदान के अंतिम दिन केवल सांकेतिक सभा होगी. उन्होंने सभी जिलों में अपनी सभी चुनावी रैलियों के समय में कटौती की है. उनके भाषण केवल 30 मिनट के होंगे.’
पश्चिम बंगाल में आठ चरण में हो रहा विधानसभा चुनाव अभी जारी है.
राज्य में रविवार को एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 8,419 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,59,927 हो गई है.
यह भी पढ़ें: 5 चरण के चुनाव के बाद बंगाल में BJP काफी आगे, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार होगी: अमित शाह